Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. जनवरी में कारों की बिक्री 11 प्रतिशत और यात्री वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

जनवरी में कारों की बिक्री 11 प्रतिशत और यात्री वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

SIAM के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2017 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 10.83% बढ़कर 1,86,523 कारों की रही जबकि पिछले साल जनवरी में 168303 कारें बिकी थीं।

Manish Mishra
Published : February 09, 2017 12:36 IST
जनवरी में कारों की बिक्री 11 प्रतिशत और यात्री वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी- India TV Paisa
जनवरी में कारों की बिक्री 11 प्रतिशत और यात्री वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी माह में पिछले साल के इसी माह की तुलना में 14.4 प्रतिशत बढ़कर 2,65,320 वाहन रही। भारतीय आटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2017 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,86,523 कारों की रही जबकि इससे पिछले साल जनवरी में 1,68,303 कारें बिकी थीं।

यह भी पढ़ें : Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर

  • आंकड़ों के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री इस दौरान 6.07 प्रतिशत घटकर 8,19,386 इकाई रही।
  • जनवरी-2016 में 8,72,323 मोटरसाइकिलें बिकीं थी।
  • हालांकि, इस साल जनवरी में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 7.39 प्रतिशत घटकर 12,62,141 इकाई रही।
  • जनवरी 2016 में कुल 13,62,879 दोपहिया वाहन बिके थे।
  • SIAM के मुताबिक जनवरी 2017 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली घटकर 61,239 वाहन रही।

यह भी पढ़ें :  बजट के बाद सिर्फ 4 सत्र में इन शेयरों ने दिया 40% का बड़ा रिटर्न, आपके पास भी है मौका

हर तरह के वाहनों की कुल बिक्री 4.71 फीसदी घटी

आंकड़ो के मुताबिक सभी तरह के वाहनों की यदि बात की जाए तो पिछले साल जनवरी में जहां 17,00,141 वाहन बिके थे वहीं इस साल जनवरी में यह संख्या 4.71 प्रतिशत घटकर 16,20,045 वाहन रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement