Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. BMW की ये बाइक होगी बेहद स्मार्ट, कितनी भी तेज चलाने पर नहीं होगा एक्सीडेंट

BMW की ये बाइक होगी बेहद स्मार्ट, कितनी भी तेज चलाने पर नहीं होगा एक्सीडेंट

अब मोटरसाइकिल हो जाएगी बिल्कुल सेफ। जी हां बीएमडब्ल्यू (BMW) की लॉन्च हुई नई कॉन्सेप्ट बाइक की खासियत यह है कि इसका कभी एक्सीडेंट नही होगा।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: October 13, 2016 11:18 IST
BMW की ये बाइक होगी बेहद स्मार्ट, कितनी भी तेज चलाने पर नहीं होगा एक्सीडेंट- India TV Paisa
BMW की ये बाइक होगी बेहद स्मार्ट, कितनी भी तेज चलाने पर नहीं होगा एक्सीडेंट

नई दिल्ली। अब मोटरसाइकिल हो जाएगी बिल्कुल सेफ। जी हां बीएमडब्ल्यू (BMW) की लॉन्च हुई नई कॉन्सेप्ट बाइक  की खासियत यह है कि इसका कभी एक्सीडेंट नही होगा।  चाहे आप जान बूझ कर भी कोशिश करें तो भी नहीं। कंपनी का इस बारे में कहना है कि यह बाइक एक एक्टिव असिस्टेंट सिस्टम से लैस है जो बाइक को ऑटोमैटिकली बैलेंस करेगा। आपकों बता दें कि बीएमडब्ल्यू अपना 100वां साल पूरा करने जा रही है। बीएमडब्ल्यू अब कारों के बाद बाइक सेगमेंट अपनी बैठ बढ़ाना चाहती है। इसीलिए बीएमडब्ल्यू ऐसी बाइक लेकर आई है जो शायद भविष्य की बाइक्स को रास्ता दिखाने का काम करेगी।

बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की फ्यूचर बाइक

  • बीएमडब्ल्यू ने मंगलवार को कान्सेप्ट बाइक में एक ऐसी बाइक लॉन्च कर दी हैं जिसमें हेलमेट पहनने की जरूरत नहीं रहेगी।
  • इसे आप बिना हेलमेट के भी चला सकते है।
  • इस बाइक के फीचर्स को देखकर आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे।
  • इस बाइक को ड्राइव करते समय आपको इसके साथ दिया हुआ चश्मा पहनना है।
  • इसी चश्मे से इस बाइक के गियर को चेंज भी किया जा सकता है।
  • इस बाइक के फीचर्स ऐसे है जैसे आप किसी हॉलीवुड की फिल्म में देखते है।
  • बीएमडब्ल्यू की ये बाइक पूरी तरह डिजिटल है और इसके फंक्शन भी डिजिटली काम करते है।
  • इस बाइक का नाम नेक्सट 100 है।
  • इस बाइक की एक खासियत ये भी है कि जब इसे चलाने वाला इस पर बैठता है तभी इसके हैंडल बाइक की फ्रेम से बाहर निकलते है।
  • जब वह बाइक से उठ जाता है तब इस बाइक के हैंडल फ्रेम के अंदर चले जाते है।

मर्सिडीज ने पेश किया GLS-400 SUV का पेट्रोल वर्जन

Triumph की दमदार बाइक बॉनविल टी120

triumph

t4IndiaTV Paisa

t1IndiaTV Paisa

t3IndiaTV Paisa

2 (33)IndiaTV Paisa

t5IndiaTV Paisa

t6IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement