Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. होंडा ने नए लुक में लॉन्‍च किया एक्टिवा 4जी, ऑटोमैटिक हेड लैंप और मोबाइल चार्जर सॉकेट से है लैस

होंडा ने नए लुक में लॉन्‍च किया एक्टिवा 4जी, ऑटोमैटिक हेड लैंप और मोबाइल चार्जर सॉकेट से है लैस

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया ने नया एक्टिवा 4जी लॉन्‍च किया है। इसका इंजिन BS-IV मानक के अनुकूल है और यह पुराने मॉडल का ही अपग्रेडेड वर्जन है।

Manish Mishra
Published : Mar 01, 2017 04:09 pm IST, Updated : Mar 01, 2017 04:09 pm IST
होंडा ने नए लुक में लॉन्‍च किया एक्टिवा 4जी, ऑटोमैटिक हेड लैंप और मोबाइल चार्जर सॉकेट से है लैस- India TV Paisa
होंडा ने नए लुक में लॉन्‍च किया एक्टिवा 4जी, ऑटोमैटिक हेड लैंप और मोबाइल चार्जर सॉकेट से है लैस

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया (HMSI) ने बुधवार को नया एक्टिवा 4जी लॉन्‍च किया है। इसका इंजिन BS-IV मानक के अनुकूल है और यह पुराने मॉडल का ही अपग्रेडेड वर्जन है। एक्टिवा 4जी में कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

दिल्‍ली में इस स्‍कूटर की एक्‍स-शोरूम कीमत 50,730 रुपए है। इससे पहले HMSI ने इसी साल न्‍यू जेनरेशन होंडा एक्टिवा 125 लॉन्‍च किया था। एक्टिवा 4जी मौजूदा रंगों के अलावा दो नए विकल्‍पों – मैट सिल्‍वर मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक कलर – में उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें :मारुति 3 मार्च को लॉन्च करेगी पहली बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो RS, सिर्फ 11 हजार रुपए में करें बुक

ये हैं एक्टिवा 4जी की खासियत

  • सुरक्षा और बेहतर विजिबिलिटी के लिए नये एक्टिवा 4G में ऑटोमैटिक हैडलैंप ऑन (AHO) की सुविधा दी गई है।
  • इसके साथ ही इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट की भी सुविधा मिलेगी।
  • इसका फ्रंट लुक भी नए डिजाइन में है।
  • होंडा एक्टिवा के नए वर्जन के साइड पैनल में ‘4G’ का स्टिकर देखा जा सकता है जबकि अब इसमें हैडलैंप स्विच नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें :भारत में लॉन्च हुई नई मर्सिडीज E-Class, 56.15 लाख रुपए की कार BMW और Audi को देगी टक्‍कर

एक्टिवा 4जी का इंजिन

  • एक्टिवा 4G में BS-IV नॉर्म्स वाला 110cc का HET, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजिन लगा मिलेगा।
  • यह इंजिन 8bhp की पावर 7500rpm पर और 9Nm का टॉर्क 5500rpm पर जनरेट करता है।
  • होंडा का एक्टिवा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला 110cc का स्कूटर है एक अर्से से यह स्कूटर भारत में लगातर अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है।
  • भारत ही नहीं यह विश्‍व का सबसे ज्यादा बिकने वाला भी स्कूटर बन गया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement