Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. होंडा ने लॉन्‍च की नियो स्‍पोर्ट कैफे CB300R मोटरसाइकिल, कीमत है इसकी 2.41 लाख रुपए

होंडा ने लॉन्‍च की नियो स्‍पोर्ट कैफे CB300R मोटरसाइकिल, कीमत है इसकी 2.41 लाख रुपए

ई मोटरसाइकिल में पीजीएम-एफआई टेक्नोलॉजी के साथ 286सीसी का डीओएचसी फोर-वाल्व लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 08, 2019 16:14 IST
honda cb300r- India TV Paisa
Photo:HONDA CB300R

honda cb300r

नई दिल्‍ली। प्रमुख दो-पहिया निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने शुक्रवार को अपनी दूसरी नियो स्‍पोर्ट कैफे मोटरसाइकिल CB300R को लॉन्‍च किया। इसकी कीमत 2.41 लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम, संपूर्ण भारत) है।

नियो स्‍पोर्ट कैफे परिवार होंडा का अल्‍ट्रा-मॉर्डन उत्‍पाद है, जो टाइमलेस रोडस्‍टर डिजाइन के साथ आता है। CB300R अपने शक्तिशाली साथी CB 1000R नियो स्‍पोर्ट कैपे से प्रेरित है, जिसे सबसे पहले टोक्‍यो मोटर शो 2017 में प्रदर्शित किया गया था।    

नई मोटरसाइकिल में पीजीएम-एफआई टेक्‍नोलॉजी के साथ 286सीसी का डीओएचसी फोर-वाल्‍व लिक्विड कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो शहरों में आसान राइड और हाईवे पर मजबूत प्रदर्शन प्रदान करता है। 300सीसी सेगमेंट में टॉर्क और लाइट वेट के मिश्रण वाली CB300R में अपनी श्रेणी का उत्‍कृष्‍ट टॉर्क-टू-वेट अनुपात है। इसका कुल वजन 147 किलोग्राम है। कंपनी का दावा है कि अपनी कैटैगरी में CB300R सबसे हल्‍की मोटरसाइकिल है। CB300R की डिलीवरी मार्च के तीसरे हफ्ते से शुरू की जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement