Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Skoda Auto ने लॉन्‍च किया Rapid का सीमित संस्करण, कीमत है 11.99 लाख रुपये से शुरू

Skoda Auto ने लॉन्‍च किया Rapid का सीमित संस्करण, कीमत है 11.99 लाख रुपये से शुरू

नई रैपिड ऑल ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ आएगी और इसमें डुअल एयरबैग्स एवं एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे आवश्यक सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 04, 2021 14:22 IST
 Skoda Auto launches limited edition Rapid in India, price starts at Rs 11.99 lakh- India TV Paisa
Photo:SKODA AUTO

 Skoda Auto launches limited edition Rapid in India, price starts at Rs 11.99 lakh

नई दिल्ली। चेक गणराज्य की कार कंपनी स्कोडा ऑटो ने सोमवार को भारत में अपनी मध्यम आकार की सेडान रैपिड का सीमित संस्करण पेश किया, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि रैपिड मैट संस्करण, कार्बन स्टील मैट रंग में उपलब्ध होगी और यह स्वचालित एवं मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ एक-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है।

मैनुअल ट्रांसमिशन संस्करण की कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन संस्करण की कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि 2011 में पेश किए जाने के बाद से, एक लाख से अधिक ग्राहकों के साथ रैपिड भारत में सफल रही है। देश भर के कार प्रेमियों को यह काफी पसंद आई है। उन्होंने कहा कि इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए कंपनी को भारत में रैपिड मैट संस्करण पेश कर काफी खुशी हो रही है। इस संस्‍करण के साथ रैपिट पोर्टफोलियो का विस्‍तार होगा और यह नए ग्राहकों तक पहुंचेगी।

उन्‍होंने आगे कहा कि इसकी शानदार स्‍टाइल और एक्‍सटेंसिव फीचर लिस्‍ट के साथ मुझे पूरा भरोसा है कि यह नया उत्‍पाद ग्राहकों को जरूर आकर्षित करने में सफल होगा। नए संस्‍करण में कई सारे नए डिजाइन फीचर्स जैसे न्‍यू ग्‍लॉसी ब्‍लैक रेडिएटर ग्रिल और कार्बन स्‍टील मैटर कलर में फ्रंट स्‍पॉइलर, ग्‍लॉसी ब्‍लैक डोर हैंडल, ब्‍लैक बॉडी साइट मॉल्डिंग और ब्‍लैक ट्रंक लिप गार्निश आदि शामिल हैं।

नई रैपिड ऑल ब्‍लैक एलॉय व्‍हील्‍स के साथ आएगी और इसमें डुअल एयरबैग्‍स एवं एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम जैसे आवश्‍यक सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। रैपिड मैट एडिशन रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-ग्‍लेयर इंटीरियर रियर व्‍यू मिरर, टाइमर के साथ रियर विंडस्‍क्रीन डीफॉगर, फ्रंट में हाइट एडजस्‍टेबल थ्री-प्‍वॉइंट सीट बेल्‍ट, रफ रोड पैकेज और फ्लोटिंग कोड सिस्‍टम के साथ इंजन इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स से सुसज्जित है।

यह भी पढ़ें: Tata Motors ने पेश की माइक्रो SUV Punch, 21 हजार रुपये में शुरू हुई बुकिंग

यह भी पढ़ें: भारत में जल्‍द शुरू होगी हाइपरलूप सेवा, बस के किराये में मिलेगी हवाई जहाज की गति से सफर करने की सुविधा

यह भी पढ़ें: एलन मस्‍क भारत में अगले साल शुरू करेंगे सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा, कनेक्‍शन के लिए देने होंगे इतने रुपये

यह भी पढ़ें: राहत पैकेज से खुश एयरटेल, वोडाफोन आइडिया को लगा झटका, जियो की वजह से लगा नया जुर्माना

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement