Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. तलाश रहे हैं परफॉर्मेंस के साथ अधिक माइलेज वाली बाइक, एक लाख रुपये के अंदर आते हैं ये चार मॉडल

तलाश रहे हैं परफॉर्मेंस के साथ अधिक माइलेज वाली बाइक, एक लाख रुपये के अंदर आते हैं ये चार मॉडल

Top Four Bikes for High Mileage: एक लाख रुपये के बजट में लगभग हर बड़ी कंपनी की अधिक माइलेज देने वाली बाइक आती है। इन बाइक्स में माइलेज के साथ अच्छा परफॉर्मेंस भी मिलता है।

Written By : Abhinav Shalya Edited By : Abhinav Shalya Published : Oct 18, 2023 01:54 pm IST, Updated : Oct 18, 2023 01:56 pm IST
एक लाख रुपये के बजट में अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स - India TV Paisa
Photo:COMPANY WEBSITES (TVS, BAJAJ AND HERO) एक लाख रुपये के बजट में अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स

प्रतिदिन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स काफी अच्छी रहती है। इससे ईंधन पर उनका खर्च सीमित रहता है और कम पैसों में ज्यादा दूरी की यात्रा कर पाते हैं। बाजार में एक लाख रुपये के अंदर आने वाली 100 से लेकर 125 सीसी की कई ऐसी बाइक्स हैं जो कि अच्छा माइलेज देने के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी करती हैं। 

हीरो स्पलेंडर 

हीरो स्पलेंडर देश की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक है। यह भारतीय बाजार में करीब 30 वर्ष पहले लॉन्च हुई थी और आज भी टॉप सेलिंग बाइक्स में शामिल है। इस बाइक में 97.2 सीसी का एयर क्लूड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 7.91 बीएचपी की पावर देता है और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक करीब 80 किलोमीटर प्रतिलीटर का एवरेज देती है। 

बजाज प्लेटिना 100

बजाज प्लेटिना का सिक्का का भी बाजार में काफी समय से चल रहा है। बजाज की ओर से ये सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक है। इसमें करीब 102 सीसी का इंजन मिलता है और ये 7.79 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं, इसका टॉर्क 8.30 एनएम का है। बजाज प्लेटिना 100 का माइलेज करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रतिलीटर का है। 

टीवीएस स्पोर्ट्स 

टीवीएस स्पोर्ट्स, टीवीएस की ओर से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक है। टीवीएस स्पोर्ट का इंजन 109.7 सीसी का है। यह करीब 8.29 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।  टीवीएस स्पोर्ट्स करीब 75 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। 

होंडा शाइन 125

होंडा शाइन 125 भी कम्यूटर सेगमेंट में गिनी जाने वाली अच्छी बाइकों में से एक है। होंडा द्वारा इसमें 123.9 सीसी का इंजन दिया जाता है जो कि 10.59 बीएचपी और 11 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह बाइक करीब 65 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement