Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti ने कस्टमर की शिकायत को किया दूर, इस सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में दिया 6 एयरबैग, लेकिन कीमत इतनी बढ़ाई

Maruti ने कस्टमर की शिकायत को किया दूर, इस सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में दिया 6 एयरबैग, लेकिन कीमत इतनी बढ़ाई

मारुति की ब्रेजा खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपनी इस कॉम्पैक्टएसयूवी को 6 एयरबैग से लैस कर दिया है। साथ ही सेफ्टी के कई और फीचर्स जोड़ें हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 17, 2025 6:42 IST, Updated : Feb 17, 2025 6:42 IST
Maruti Brezza
Photo:MARUTI मारुति ब्रेजा

Maruti Suzuki ने लाखों कस्टमर की ​​शिकायत को दूर करते हुए अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV Brezza को 6 एयरबैग से लैस कर दिया है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, 2025 मारुति ब्रेजा में सभी वेरिएंट में अब 6 एयरबैग मिलेंगे। इनमें फ्रंट ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, 2 साइड एयरबैग और 2 कर्टेन एयरबैग शामिल हैं। अपडेटेड ब्रेजा में पेश किए गए अन्य मानक सुरक्षा फीचर्स में सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट ELR ELR सीटबेल्ट, फ्रंट सीटबेल्ट के लिए शोल्डर हाइट एडजस्टमेंट और एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट शामिल हैं।

सेफ्टी बढ़ने के साथ कीमत बढ़ी 

मारुति ब्रेजा में 6 एयरबैग आने के साथ कीमत भी बढ़ गई है। अब ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो गई है।  सुरक्षा के अलावा, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर कप होल्डर के साथ फोल्डिंग रियर सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया जाएगा। अपडेट किए गए उपकरण 2025 ब्रेज़ा की कीमतों में वृद्धि को भी दर्शाते हैं। 6 एयरबैग से पहले ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती थी। 

ब्रेजा पावरट्रेन

2025 ब्रेजा के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही मिलेगा जो 102 बीएचपी और 139 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इस मोटर को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन CNG रूप में भी उपलब्ध है, जो विशेष रूप से 6-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है, जो 87 बीएचपी और 121.5 एनएम का टॉर्क देता है। कई कार कंपनियां पहले से ही 6 एयरबैग मुहैया करा रही हैं। मारुति पर पहले से ही दबाव था। अब इस शिकायत को मारुति ने दूर कर दिया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement