Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी Harrier.ev हो गई लॉन्च, शुरुआती कीमत है इतनी, जानें डिटेल्स

टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी Harrier.ev हो गई लॉन्च, शुरुआती कीमत है इतनी, जानें डिटेल्स

टाटा मोटर्स का कहना है कि 504 एनएम टॉर्क और क्यूडब्ल्यूडी डुअल-मोटर के साथ, हैरियर ईवी भारत में अब तक की सबसे अच्छी घरेलू एसयूवी है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 6.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 03, 2025 17:59 IST, Updated : Jun 03, 2025 18:06 IST
मंगलवार को टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी Harrier.ev के लॉन्च के मौके पर मौजूद टाटा मोटर्स पैसेंजर
Photo:TATA MOTORS मंगलवार को टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी Harrier.ev के लॉन्च के मौके पर मौजूद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा।

टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की लाइनअप को और मजबूत करते हुए मंगलवार को इलेक्ट्रिक एसयूवी Harrier.ev लॉन्च किया। यह एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक का सफर तक कर सकती है। कंपनी ने इस 21.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। यह गाड़ी चार आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी। हैरियर ईवी दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ है, जिसमें एक बड़ा 75 kWh विकल्प भी शामिल है। टाटा मोटर्स ने बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी की घोषणा की है। यह मॉडल ऑटो पार्क असिस्ट, छह टेरेन मोड और 55 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाओं सहित विभिन्न सुविधाओं से लैस है।

0-100 किमी/घंटा की रफ्तार कितने सेकेंड में पकड़ती है

कंपनी का कहना है कि, 504 एनएम टॉर्क और क्यूडब्ल्यूडी डुअल-मोटर के साथ, हैरियर ईवी भारत में अब तक की सबसे अच्छी घरेलू एसयूवी है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 6.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके छह एडवांस टेरेन मोड और शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ हैरियर.ईवी ऑफरोड चलने में भी सक्षम है। यह टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गई सबसे इंटेलिजेंट एसयूवी है। इसमें हैंड्स फ्री अनलॉकिंग के लिए अल्ट्रा वाइड बैंड का इस्तेमाल करने वाले डिजी एक्सेस से लेकर ई-वैलेट तक, 540° सराउंड व्यू सिस्टम तक मौजूद है। 

Harrier.ev की खास बातें

  • फ्रंट की तरफ 158 PS (116 kW) और 238 PS (175 kW) की डबल मोटर पावर।
  • डबल मोटर सेटअप से 504 Nm टॉर्क।
  • सेगमेंट में सबसे बेहतरीन 6.3 सेकंड में 0–100 किमी/घंटा।
  • लंबी दूरी की 65 kWh और 75 kWh बैटरी पैक।
  • C75 की अनुमानित वास्तविक दुनिया की रेंज 480 – 505 KM तक मिलेगी।
  • 1.5 C पर तेज़ चार्जिंग से सिर्फ़ 15 मिनट में 250 KM तक की दूरी तय की जा सकती है।

एसयूवी में दुनिया का पहला नियो QLED ऑटोमोटिव डिस्प्ले लगा है।
Image Source : TATA MOTORS
एसयूवी में दुनिया का पहला नियो QLED ऑटोमोटिव डिस्प्ले लगा है।

थिएटर मैक्स एक्सपीरियंस कराती है एसयूवी

सैमसंग नियो QLED द्वारा संचालित हार्मन द्वारा 36.9 सेमी (14.53") सिनेमैटिक इंफोटेनमेंट स्क्रीन, जो दुनिया का पहला नियो QLED ऑटोमोटिव डिस्प्ले है।

दुनिया का पहला JBL ब्लैक: JBL ऑडियो मोड के साथ रणनीतिक रूप से स्थित 10 हाई पावर वाले JBL ब्लैक स्पीकर एक इमर्सिव अनुभव के लिए पूरी तरह से ट्यून किए गए हैं।
Arcade.ev इन कार ऐप सूट: ड्राइवर और यात्रियों के पास इंफोटेनमेंट सिस्टम (25+ ऐप) से ही कई तरह के ऐप तक तुरंत पहुंच होती है। यात्रा के दौरान संगीत, पॉडकास्ट, FM रेडियो, OTT कंटेंट और बहुत कुछ सहित मनोरंजन के बेहतरीन विकल्पों का आनंद लिया जा सकता है।

नए ग्राहकों को आकर्षित करेगी एसयूवी 

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि इस मॉडल के साथ कंपनी को छोटे-मोटे खोजकर्ताओं से लेकर ऑफ-रोड उत्साही लोगों तक के नए ग्राहकों को आकर्षित करने की उम्मीद है। हाई एसयूवी सेगमेंट में हम जबरदस्त वृद्धि देख रहे हैं और हमें यह भी लगा कि इस सेगमेंट में ऐसा उत्पाद लाने का अवसर है, जो प्रदर्शन में शानदार हो, जिसमें वैकल्पिक क्षमता हो और जो आराम को अगले स्तर पर ले जाए। टाटा मोटर्स के पास मौजूदा समय में दो उत्पादों - हैरियर और सफारी के साथ हाई एसयूवी सेगमेंट में लगभग 25 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement