Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 13,000 निष्क्रिय कंपनियों पर है सरकार की नजर, उचित जवाब न देने पर रद्द होगा रजिस्‍ट्रेशन

13,000 निष्क्रिय कंपनियों पर है सरकार की नजर, उचित जवाब न देने पर रद्द होगा रजिस्‍ट्रेशन

लंबे समय से निष्क्रिय लगभग 13,000 कंपनियां सरकार की नजर में आई हैं। ये कंपनियां लंबे समय से किसी कारोबारी गतिविधि में संलग्न नहीं हैं।

Abhishek Shrivastava
Published : Apr 27, 2017 09:19 pm IST, Updated : Apr 27, 2017 09:19 pm IST
13,000 निष्क्रिय कंपनियों पर है सरकार की नजर, उचित जवाब न देने पर रद्द होगा रजिस्‍ट्रेशन- India TV Paisa
13,000 निष्क्रिय कंपनियों पर है सरकार की नजर, उचित जवाब न देने पर रद्द होगा रजिस्‍ट्रेशन

नई दिल्‍ली। लंबे समय से निष्क्रिय लगभग 13,000 कंपनियां सरकार की नजर में आई हैं। सरकार की मुखौटा कंपनियों के जरिये अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की अपनी कोशिशों के तहत इन कंपनियों पर निगाह गई है। ये कंपनियां लंबे समय से किसी कारोबारी गतिविधि में संलग्न नहीं हैं।

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने 25 और 26 अप्रैल को इनमें से अधिकांश कंपनियां को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और उनसे पूछा है कि चूंकि वे अपनी कारोबारी गतिविधियों के बारे में नियामकीय सूचना नहीं दे रही हैं तो उनका पंजीकरण ही रद्द क्यों न कर दिया जाए।

जानकार सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद व जयपुर स्थित विभिन्न शहरों की अनेक पंजीबद्ध कंपनियों को 25-26 अप्रैल को नोटिस जारी किए गए। इससे पहले देश भर की 2.5 लाख से अधिक फर्मों को भी इसी तरह की चेतावनी जारी की गई है। उक्त नोटिस कंपनी कानून की धारा 248 के तहत जारी किए गए हैं। इसके तहत विभिन्न आधार पर किसी कंपनी का पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के यहां उपलब्ध नवीनतम जानकारी के अनुसार अहमदाबाद कंपनी पंजीयक द्वारा 25 अप्रैल को 6,356 कंपनियों को नोटिस जारी किए गए। इसी तरह कंपनी पंजीयक जयपुर व कंपनी पंजीयक जम्मू ने क्रमश: 5,831 व 8,12 कंपनियों को नोटिस जारी किए। देश में इस समय 16 लाख रजिस्‍टर्ड कंपनियां हैं और इनमें से केवल 11 लाख ही सक्रिय हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement