Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लक्ष्मी विलास बैंक के प्रमुख पद की दौड़ में 70 वरिष्ठ बैंक अधिकारी शामिल, दिसंबर में पद संभालेगा नया प्रबंधन

लक्ष्मी विलास बैंक के प्रमुख पद की दौड़ में 70 वरिष्ठ बैंक अधिकारी शामिल, दिसंबर में पद संभालेगा नया प्रबंधन

बैंक प्रमुख पद की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके 10 नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 28, 2019 11:48 IST
Close to 70 senior bankers in fray for LVB top-post- India TV Paisa
Photo:LVB

Close to 70 senior bankers in fray for LVB top-post

मुंबई। तमिलनाडु स्थित लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक के पद की दौड़ में करीब 70 वरिष्ठ बैंक कार्यकारी शामिल हैं। चेन्नई मुख्यालय वाले निजी क्षेत्र के इस बैंक में सितंबर के मध्य से प्रमुख का पद खाली है। उस समय बैंक के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी पार्थसारथी मुखर्जी ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही बैंक से विदाई ले ली थी।

अगस्त से लक्ष्मी विलास बैंक को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के तहत रखा है। पूंजी ‘बफर’ के निचले स्तर तथा गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के ऊंचे स्तर तथा बढ़ते घाटे की वजह से बैंक को पीसीए के तहत रखा गया है।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि हमें मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक के पद के लिए 68 आवेदन मिले हैं। इससे करीब 100 साल पुराने बैंक के प्रति बैंक कार्यकारियों के आकर्षण का पता चलता है। एक सूत्र ने कहा कि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और विदेशी बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के वरिष्ठ कार्यकारियों ने एलवीबी के प्रमुख पद के लिए आवेदन किया है।

बैंक प्रमुख पद की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके 10 नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। यदि भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल जाती है तो दिसंबर के पहले सप्ताह में बैंक का नया प्रबंधन प्रभार संभाल लेगा। सूत्र ने कहा कि बैंक के नए मुख्य कार्यकारी को निजी क्षेत्र के ऋणदाता के पुनरोद्धार पर ध्यान केंद्रित करना होगा। बैंक की ओर से इस दिशा में पहले ही कुछ कदम उठाए गए हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement