Crude oil mixed after slipping to lowest since early 2016 amid coronavirus chaos
नई दिल्ली। बुधवार को शुरुआती कारोबार में क्रूड ऑयल की कीमत अपने चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई। पूरी दूनिया में कोरोनावायरस महामारी की वजह से ट्रैवल और सोशल लॉकडाउन की वजह से ईंधन मांग कम होने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आंशका से तेल की कीमतें लगातार घट रही हैं। यूएस क्रूड 2 सेंट घटकर 26.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यह चार साल का सबसे निचला स्तर है। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट मंगलवार को 6 प्रतिशत टूटा था। प्रमुख उत्पादकों के बीच प्राइस वॉर के कारण डिमांड परिदृश्य धुंधला बना हुआ है।
डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव बुधवार को टूटकर 26.20 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। इससे पहले फरवरी 2016 में डब्ल्यूटीआई क्रूड 26.05 डॉलर तक गिरा था। मई 2003 में डब्ल्यूटीआई क्रूड 25.42 डॉलर प्रति बैरल था।
इसी प्रकार ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम बुधवार को 28.73 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इससे पहले जनवरी 2016 में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 27.98 डॉलर प्रति बैरल था।






































