Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ईपीएफओ ने दी असम, मेघालय, नगालैंड के नये कर्मचारियों को राहत, अब बिना आधार के भी करा सकेंगे पंजीकरण

ईपीएफओ ने दी असम, मेघालय, नगालैंड के नये कर्मचारियों को राहत, अब बिना आधार के भी करा सकेंगे पंजीकरण

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने उत्‍तर पूर्व के तीन राज्‍यों को आधार के मामले में बड़ी रियायत दी है।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Published on: August 30, 2018 9:40 IST
आधार- India TV Paisa

आधार

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने उत्‍तर पूर्व के तीन राज्‍यों को आधार के मामले में बड़ी रियायत दी है। असम, मेघालय और नगालैंड में बिना आधार के नये सदस्यों का पंजीकरण की अनुमति दी है। इन राज्यों के 12 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या की कम पहुंच के कारण यह निर्णय किया गया है।

ईपीएफओ ने कार्यालय आदेश में असम, मेघालय और नगालैंड में 23 नवंबर 2018 तक बिना आधार के विशिष्ट पीएफ खाता संख्या सृजित करने की अनुमति दे दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने आदेश में कहा, ‘‘ईपीएफओ के पांस पंजीकृत प्रतिष्ठानों में नौकरी मिलने पर प्रत्येक कर्मचारी के लिये विशिष्ट पहचान संख्या (यूएएन) सृजित करने के लिये आधार की जरूरत होती है। हालांकि असम, मेघालय और नगालैंड में आधार की पहुंच कम है।’’

निकाय के अंशधारकों की संख्या छह करोड़ है और 10 लाख करोड़ रुपये के कोष का प्रबंधन कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement