Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एफपीआई ने जुलाई में शेयरों में किया 12,600 करोड़ रुपए का निवेश

एफपीआई ने जुलाई में शेयरों में किया 12,600 करोड़ रुपए का निवेश

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जुलाई महीने में भारतीय शेयर बाजारों में 12,600 करोड़ रुपए का निवेश किया। चार महीने में यह सर्वाधिक है।

Dharmender Chaudhary
Published : Jul 31, 2016 12:08 pm IST, Updated : Jul 31, 2016 12:09 pm IST
FPI ने जुलाई में शेयरों में किया 12,600 करोड़ रुपए का निवेश, चार महीने का उच्चतम स्तर- India TV Paisa
FPI ने जुलाई में शेयरों में किया 12,600 करोड़ रुपए का निवेश, चार महीने का उच्चतम स्तर

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने भारतीय शेयर बाजारों में 12,600 करोड़ रुपए का निवेश किया। चार महीने में यह सर्वाधिक है। राज्यसभा में जीएसटी विधेयक के पारित होने की उम्मीद और कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम से विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़ा है। इसके अलावा एफपीआई ने जुलाई महीने में बांड बाजार में 6,845 करोड़ रुपए का निवेश किया।

विशेषज्ञों को उम्मीद है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक राज्यसभा में पारित हो जाएगा। विधेयक चर्चा के लिए इस सप्ताह राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।

पुन: मानसून ने निराश नहीं किया है और विशेषग्यों को उम्मीद है कि कंपनियों तिमाही के लिये वित्तीय परिणाम बेहतर रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। आंकड़ों के अनुसार एफपीआई का शेयर बाजारों में शुद्ध निवेश जुलाई में 12,612 करोड़ रुपए रहा जबकि बांड बाजार में निवेश 6,845 करोड़ रुपए था। इससे कुल प्रवाह 19,457 करोड़ रुपए (2.89 अरब डॉलर) हो गया।

मार्च के बाद यह सर्वाधिक पूंजी प्रवाह है। उस समय एफपीआई ने शेयर बाजारों में 21,143 करोड़ रुपए निवेश किए थे। एफपीआई ने इस वर्ष अबतक शेयरों में 31,778 करोड़ रुपए का निवेश किया, जबकि बॉन्ड बाजार से 4,723 करोड़ रुपए निकाले। इस तरह उनका शुद्ध प्रवाह 27,055 करोड़ रुपए रहा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement