Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FPI ने जून में जमकर की खरीदारी, पूंजी बाजार में किया 11,132 करोड़ रुपए का निवेश

FPI ने जून में जमकर की खरीदारी, पूंजी बाजार में किया 11,132 करोड़ रुपए का निवेश

इससे पहले एफपीआई ने मई में 9,031.15 करोड़ रुपए, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपए, मार्च में 45,981 करोड़ रुपए और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 16, 2019 13:22 IST
FPIs remain net buyers in June, invest Rs 11,132 cr- India TV Paisa
Photo:FPIS REMAIN NET BUYERS

FPIs remain net buyers in June, invest Rs 11,132 cr

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) जून माह में शुद्धरूप से खरीदार बने रहे और उन्‍होंने इस दौरान अब तक घरेलू पूंजी बाजार में 11,132 करोड़ रुपए डाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 

आंकड़ों के अनुसार तीन से 14 जून के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,517.12 करोड़ रुपए तथा ऋण या बांड बाजार में 9,615.64 करोड़ रुपए का निवेश किया है। ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद बांड बाजार में प्रवाह मजबूत बना हुआ है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए में स्थिरता से ऋण खंड में प्रवाह बढ़ा है। 

इससे पहले एफपीआई ने मई में भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध रूप से 9,031.15 करोड़ रुपए, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपए, मार्च में 45,981 करोड़ रुपए और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के चीफ इनवेस्‍टमेंट रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि एफपीआई फरवरी से शुद्ध खरीदार बने हुए हैं और हाल ही में एनडीए को जोरदार बहुमत मिलने के बाद से एफपीआई प्रवाह में और वृद्धि आई है। उन्‍होंने कहा कि यदि अमेरिका और चीन के बीच व्‍यापार वार्ता सफल होती है तो दुनियाभर के बाजारों में तेजी आएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement