Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोना 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार, विदेशी संकेतों का असर

सोना 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार, विदेशी संकेतों का असर

बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में 502 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 23, 2020 17:33 IST
Gold price in Delhi- India TV Paisa
Photo:FILE

Gold price in Delhi

नयी दिल्ली। अंतराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती की मदद से बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 502 रुपये की छलांग के साथ 51,000 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार पहुंच गया। सोना 502 रुपये की तेजी दर्शाता 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 50,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, दूसरी तरफ  चांदी 69 रुपये की गिरावट के साथ 62,760 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जो बुधवार को 62,829 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 502 रुपये की तेजी के साथ 51,000 रुपये की नयी ऊंचाई को छू गईं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और चीन के बीच तनाव तथा अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प सर्राफा में खरीद बढ़ाई है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,875 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया जबकि चांदी का भाव 22.76 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।

सोने के कीमतों में पिछले साल से ही बढ़त का रुख था, हालांकि साल 2020 में इसमें महामारी की वजह से तेजी दिखनी शुरू हो गई। कोरोना संकट को देखते हुए निवेशकों ने सुरक्षित माने जाने वाले सोने में निवेश शुरू कर दिया। मार्च के बाद से सोने की कीमत में 25 फीसदी तक बढ़त दर्ज हो चुकी है। जून के अंत में कमोडिटी एक्सपर्ट दिवाली तक सोने के 52 हजार का स्तर पार करने का अनुमान जता रहे थे, हालांकि अब संकेत हैं कि सोने पहले ही इस स्तर को पार कर लेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement