Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगाई के बीच HDFC बैंक ने उठाया बड़ा कदम, ग्राहकों को होगा ये लाभ

महंगाई के बीच HDFC बैंक ने उठाया बड़ा कदम, ग्राहकों को होगा ये लाभ

आवास ऋण देने वाली एचडीएफसी लि. ने विभिन्न अवधि के मियादी जमाओं पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 02, 2021 9:10 IST
महंगाई के बीच HDFC बैंक...- India TV Paisa
Photo:BLOOMBERG

महंगाई के बीच HDFC बैंक ने उठाया बड़ा कदम, ग्राहकों को होगा ये लाभ 

मुंबई। आवास ऋण देने वाली एचडीएफसी लि. ने विभिन्न अवधि के मियादी जमाओं पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। नई ब्याज दरें 30 मार्च से प्रभावी हो गयी हैं। एचडीएफसी लि.ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब बैंक मियादी जमाओं पर ब्याज दरें कम कर रहे हैं। एचडीएफसी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार 33 महीने की परिपक्वता अवधि वाले 2 करोड़ रुपये तक के मियादी जमा पर सालाना ब्याज दर 6.20 प्रतिशत होगी। वहीं 66 महीने के लिये मियादी जमा पर 6.60 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एचडीएफसी के अनुसार 99 महीने की मियादी जमा पर ब्याज दर को 6.65 प्रतिशत रखा गया है। 

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

HDFC Bank ग्राहकों को हो रही है परेशानी

श के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)ने मंगलवार को कहा कि वह अपने डिजिटल बैंकिंग प्‍लेटफॉर्म में आई गड़बड़ी को दूर करने के लिए कदम उठा रहा है और सेवाओं को दोबारा चालू करने के लिए प्राथमिकता से काम कर रहा है। बैंक के कुछ ग्राहकों ने नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग एप से सर्विस प्राप्‍त न करने की शिकायत की थी। एचडीएफसी बैंक ने अपने एक बयान में कहा कि हम इस समस्‍या को दूर करने के लिए प्राथमिकता से काम कर रहे हैं। इस परेशानी के लिए हम माफी मांगते हैं और अनुरोध करते हैं कि कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करें।

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

ऐसा पहली बार नहीं हुआ

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बैंक के ग्राहकों ने सेवा में बाधा की समस्‍या का सामना किया हो। इससे पहले सर्विस में बाधा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक एचडीएफसी बैंक पर भारी जुर्माना लगा चुका है।  दिसंबर में, आरबीआई ने पिछले दो सालों के दौरान सर्विस में बाधा आने के चलते एचडीएफसी बैंक को नई डिजिटल बैंकिंग पहल को शुरू करने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर अस्‍थायी रोक लगा दी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement