Wednesday, April 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लॉन्‍च हुआ ई-कृषि संवाद पोर्टल, कृषि क्षेत्र की सभी समस्‍याओं का ऑनलाइन मिलेगा समाधान

लॉन्‍च हुआ ई-कृषि संवाद पोर्टल, कृषि क्षेत्र की सभी समस्‍याओं का ऑनलाइन मिलेगा समाधान

कृषि मंत्री ने इंटरनेट आधारित ई-कृषि संवाद पोर्टल की पेशकश की, जो कृषि क्षेत्र में किसानों और सभी अंशधारकों की समस्याओं का सीधा और प्रभावी समाधान करेगा।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: May 11, 2017 21:03 IST
लॉन्‍च हुआ ई-कृषि संवाद पोर्टल, कृषि क्षेत्र की सभी समस्‍याओं का ऑनलाइन मिलेगा समाधान- India TV Paisa
लॉन्‍च हुआ ई-कृषि संवाद पोर्टल, कृषि क्षेत्र की सभी समस्‍याओं का ऑनलाइन मिलेगा समाधान

नई दिल्‍ली। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने गुरुवार को इंटरनेट आधारित ई-कृषि संवाद पोर्टल की पेशकश की, जो कृषि क्षेत्र में किसानों और सभी अंशधारकों की समस्याओं का सीधा और प्रभावी समाधान प्रदान करेगा।

अंशधारक फसल, पशु, मवेशी अथवा मछली की बीमारी से संबंधित फोटो को इस पर डाल सकते हैं तथा विशेषज्ञों से तत्काल कारण का पता लगाने के अलावा उपचार का पता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पास मोबाइल पर इंटरनेट सुविधा है वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

कपास उत्पादन का स्तर 2017-18 में स्थिर रहेगा  

इंडिया रेटिंग्‍स ने यहां एक रिपोर्ट में कहा कि कपास के रकबे में वृद्धि, नोटबंदी के कारण वर्ष 2017-18 के पहले तिमाही में आपूर्ति में वृद्धि तथा वैश्विक भंडार में गिरावट से इसकी आपूर्ति संतुलित रखने में मदद मिलेगी। वैश्विक स्तर पर पुराने स्टॉक में कमी से भारतीय कपास की मांग में सुधार होगा। इसके साथ ही कपड़ा क्षेत्र पर सरकार के विशेष ध्यान से भी वर्ष 2017-18 में कपास की मांग मजबूत रहेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement