Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC को दूसरी तिमाही में हुआ 10,749 करोड़ रुपए का मुनाफा, कैन फिन होम्स को लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा

HDFC को दूसरी तिमाही में हुआ 10,749 करोड़ रुपए का मुनाफा, कैन फिन होम्स को लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा

कैन फिन होम्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 97.62 करोड़ रुपए रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 04, 2019 18:34 IST
HDFC Q2 net profit up 76Pc at Rs 10,749 crore- India TV Paisa
Photo:HDFC Q2 NET PROFIT UP

HDFC Q2 net profit up 76Pc at Rs 10,749 crore

नई दिल्‍ली। आवास क्षेत्र में ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 76.3 प्रतिशत बढ़कर 10,748.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने सोमवार को बीएसई को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 6,096.85 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय 22,950.66 करोड़ रुपए से बढ़कर 32,850.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 60.6 प्रतिशत बढ़कर 3,961.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एकल आय भी एक साल पहले के 11,256.96 करोड़ रुपए से बढ़कर 13,494.12 करोड़ रुपए हो गई।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान गृह फाइनेंस के 6.74 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे गए। इससे कंपनी को कर भुगतान से पहले एकबारगी 1,627.09 करोड़ रुपए का लाभ हुआ। एचडीएफसी ने कहा कि उसने आलोच्य तिमाही के आंकड़ों को एक वर्ष पहले की इसी अवधि के समतूल्य बनाने के लिए आवश्यक संशोधन भी किए हैं।

कैन फिन होम्स को दूसरी तिमाही में 97.62 करोड़ रुपए का मुनाफा

कैन फिन होम्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 97.62 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 81.55 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 500.67 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 421.83 करोड़ रुपए की आय हुई थी। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 17 जुलाई 2019 को हुई। कंपनी ने मार्च 2019 में खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर दो रुपए का लाभांश देने की घोषणा की है। कैन फिन होम्स कंपनी का प्रवर्तक केनरा बैंक है। इसमें बैंक की 29.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement