Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय उद्योगों में इस साल 9.6 प्रतिशत हो सकता है औरत इंक्रीमेंट: केपीएमजी रिपोर्ट

भारतीय उद्योगों में इस साल 9.6 प्रतिशत हो सकता है औरत इंक्रीमेंट: केपीएमजी रिपोर्ट

भारत में कंपनियों के कर्मचारियों को चालू वित्त वर्ष के दौरान औसतन 9.6 प्रतिशत की वेतनवृद्धि मिलने का अनुमान है। इसमें प्रमुख प्रतिभाशाली कर्मचारियों को 14.7 प्रतिशत तक वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 10, 2018 20:26 IST
salary- India TV Paisa

salary

नयी दिल्ली। भारत में कंपनियों के कर्मचारियों को चालू वित्त वर्ष के दौरान औसतन 9.6 प्रतिशत की वेतनवृद्धि मिलने का अनुमान है। इसमें प्रमुख प्रतिभाशाली कर्मचारियों को 14.7 प्रतिशत तक वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है। केपीएमजी की पीपुल एण्ड चेंज एडवाइजरी सर्विस की भागीदार एवं प्रमुख विशाली डोंगरी ने कहा , ‘‘ वित्त वर्ष 2018- 19 के दौरान वेतन वृद्धि समूचे उद्योग के स्तर पर एक अंकों में औसतन 9.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह अनुमान हमारे सालाना पारितोषिक रुझान सर्वेक्षण 2018-19 में प्राप्त 18 विभिन्न क्षेत्रों के 270 संगठनों से लिये गये आंकड़ों के आधार पर लगाया गया है। ’’ 

वित्त वर्ष 2017- 18 में औसत अनुमानित वृद्धि 9.7 प्रतिशत थी जबकि वास्तविक वृद्धि 9.4 प्रतिशत रही। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कम से कम 19.9 प्रतिशत को इसमें काफी आकर्षक लाभ की पेशकश की गई। 

रिपोर्ट के अनुसार 75 प्रतिशत के करीब संगठनों ने बेहतर संभावनाओं वाले कर्मचारियों की पहचान की है और वह उन्हें 14.7 प्रतिशत तक की औसत वृद्धि दे सकते हैं। इस दौरान परिवर्तनशील वेतन अनुमान 2017- 18 के 15.4 प्रतिशत से बढ़कर 2018- 19 में 15.7 प्रतिशत हो गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement