Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मूडीज के एक फैसले से निवेशकों की जेब में आए 1.71 लाख करोड़ रुपए, शेयर बाजारों में तेजी आने से संपत्ति में हुआ इजाफा

मूडीज के एक फैसले से निवेशकों की जेब में आए 1.71 लाख करोड़ रुपए, शेयर बाजारों में तेजी आने से संपत्ति में हुआ इजाफा

शुक्रवार को शेयर बाजारों में आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 1.71 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

Abhishek Shrivastava
Published : Nov 18, 2017 02:22 pm IST, Updated : Nov 18, 2017 02:26 pm IST
मूडीज के एक फैसले से निवेशकों की जेब में आए 1.71 लाख करोड़ रुपए, शेयर बाजारों में तेजी आने से संपत्ति में हुआ इजाफा- India TV Paisa
मूडीज के एक फैसले से निवेशकों की जेब में आए 1.71 लाख करोड़ रुपए, शेयर बाजारों में तेजी आने से संपत्ति में हुआ इजाफा

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा पीएम मोदी के सुधार कदमों का समर्थन करते हुए भारत की सॉवरेन बांड रेटिंग को सुधारने के फैसले के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 1.71 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 235.98 अंक मजबूत होकर 33,342.80 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार में आई इस तेजी के साथ बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,71,489.22 करोड़ रुपए बढ़कर 1,44,90,494 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

एक्सिस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण ठुकराल ने कहा कि मूडीज द्वारा भारत की साख बढ़ाया जाना पिछले कुछ साल से आर्थिक एवं संरचनात्मक सुधारों की पुष्टि है। यह स्वागत योग्य कदम है, जिससे घरेलू कंपनियों के लिए विदेशों में कर्ज की लागत में कमी आएगी।

मूडीज इन्‍वेस्‍टर सर्विस ने शुक्रवार को भारत की सॉवरेन रेटिंग में पिछले 13 साल में पहली बार सुधार किया है और कहा है कि आर्थिक और संस्‍थागत सुधारों की लगातार प्रगति के साथ भारत की विकास संभावनाओं में सुधार हुआ है। सेसेंक्‍स में सबसे ज्‍यादा लाभ कमाने वाली कंपनी सिप्‍ला रही, इसके शेयरों में 2.64 प्रतिशत की तेजी आई। इसके बाद एचडीएफसी लिमिटेड 2.23 प्रतिशत के साथ दूसरे स्‍थान पर रहा। मिडकैप और स्‍मालकैप शेयरों में 1.03 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई पर 1615 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 1135 में गिरावट देखी गई। वहीं 174 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement