Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 4 साल में 1100 फीसदी बढ़ा पतंजलि आयुर्वेद का कारोबार

4 साल में 1100 फीसदी बढ़ा पतंजलि आयुर्वेद का कारोबार

पतंजलि आयुर्वेद का टर्नओवर 5000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। बाबा रामदेव ने 2016-17 के लिए 10000 करोड़ के टर्नओवर के लक्ष्य की घोषणा की।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: April 26, 2016 13:05 IST
Business Guru: 4 साल में 1100 फीसदी बढ़ा पतंजलि का कारोबार, 2016-17 के लिए 10,000 करोड़ रुपए का लक्ष्य- India TV Paisa
Business Guru: 4 साल में 1100 फीसदी बढ़ा पतंजलि का कारोबार, 2016-17 के लिए 10,000 करोड़ रुपए का लक्ष्य

नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद का टर्नओवर 5000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। मंगलवार को बाबा रामदेव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी देते हुए 2016-17 के लिए 10000 करोड़ के टर्नओवर के लक्ष्य की घोषणा की। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा, हम कम कीमत पर लोगों को अच्छा सामान बेचते हैं। हमने देसी घी का एक बाजार खड़ा किया है। उन्होंने बताया कि 2012 में ओपन मार्केट में आई पतंजलि ने 4 वर्षों में 1100 फीसदी की ग्रोथ हासिल करने में कामयाब रही है।

सस्ते दाम पर वर्ल्ड क्लास क्वालिटी

रामदेव ने कहा , ‘पतंजलि ने सेवा और सिद्धांत का ख्याल रखा है। विज्ञापन से अश्लीलता, झूठे वादे नहीं किए। वहीं किसानों से 1000 टन कृषि उत्पाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है। रामदेव ने बताया कि योग ऐर रिसर्च पर 100  करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए गए।

पतंजलि आयुर्वेद का तेजी से बढ़ता कारोबार

रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दंत कांति टूथपेस्ट का कारोबार 425 करोड़ को हो गया है। वहीं केश कांति तेल का टर्नओवर 350 करोड़ के पार पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हमने देसी घी का नया बाजार खड़ा किया है और इसका कारोबार 1308 करोड़ रहा। लोगों में एलोवेरा और आंवला की भारी मांग है। पतंजलि के पास मौजूदा समय में 40000 डिस्ट्रीब्यूटर, 10000 स्टोर और 100 मेगा स्टोर व रीटेल स्टोर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement