Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लगातार 20वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्‍ली में चुकानी होगी अब इतनी कीमत

लगातार 20वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्‍ली में चुकानी होगी अब इतनी कीमत

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को लगातार 20वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 10, 2018 11:46 IST
petrol- India TV Paisa
Photo:PETROL

petrol

नई दिल्‍ली। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को लगातार 20वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। दिल्‍ली में पेट्रोल 17 पैसे घटने के बाद 77.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार डीजल की कीमत 16 पैसे घटकर 72.58 रुपए प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 17-17 पैसे घटकर क्रमश: 83.40 रुपए और 76.05 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत घटकर 79.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74.44 रुपए प्रति लीटर हो गई है। चेन्‍नई में आज पेट्रोल 80.90 रुपए और डीजल 76.72 रुपए प्रति लीटर है।  

कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम  

किसी भी शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव पता करने के लिए ग्राहक मोबाइल पर आईओसीएल की एप पर लॉगइन कर सकते हैं। या ग्राहक RSP पेट्रोल पंप का डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस कर सकते हैं।

इस वजह से घटी कीमतें

शुक्रवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल का दाम लगभग 1 प्रतिशत घटी हैं। ऐसा अंतरराष्‍ट्रीय आपूर्ति बढ़ने और मांग में कमी आने की आशंका की वजह से हुआ है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अक्टूबर में करीब चार साल के उच्च स्तर तक जाने के बाद लगभग 20 प्रतिशत टूट चुका है। ब्रेंट क्रूड का दाम अक्टूबर के पहले सप्ताह में 86 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था, जो करीब 16 डॉलर लुढ़ककर 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।

शु्क्रवार को भी घटे थे दाम

शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी। दिल्ली और कोलकाता में डीजल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के भाव 16 पैसे प्रति लीटर घटे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement