Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. petrol, diesel के दाम में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती संभव, ट्रांसपोर्टर्स बॉडी ने सरकार से की राहत की मांग

petrol, diesel के दाम में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती संभव, ट्रांसपोर्टर्स बॉडी ने सरकार से की राहत की मांग

वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 16, 2021 17:25 IST
Petrol diesel prices to reduction by up to Rs 40 per litre, AIMTC demand- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Petrol diesel prices to reduction by up to Rs 40 per litre, AIMTC demand

नई दिल्‍ली। ट्रांसपोर्टर्स बॉडी एआईएमटीसी (AIMTC) ने शुक्रवार को सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) में हाल ही में हुई 14-16 पैसे प्रति लीटर को दिखावटी बताते हुए मांग की है कि ईंधन की कीमत में कम से कम 40 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जानी चाहिए।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने अपने एक बयान में कहा कि यह एक खुला सच है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में यह छोटी कटौती चार राज्‍यों पश्‍चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए की गई है। एआईएमटीसी 95 लाख से अधिक ट्रकर्स और इकाइयों का प्रतिनिधित्‍व करती है।     

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस चेयरमैन (कोर कमेटी) बल मिलकीत सिंह ने कहा कि सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगभग 14-16 पैसे प्रति लीटर की कमी का हम स्‍वागत करते हैं। ऐसा ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट के कारण हुआ है। अप्रैल में इसका भाव घटकर 62 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जो मार्च में 70 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था।

वर्तमान में राष्‍ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उन्‍होंने कहा कि दोनों ईंधन की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती की संभावना अभी भी बनी हुई है। उन्‍होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करना समय की मांग है और देश की जनता भी कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच राहत चाहती है।  

एआईएमटीसी ने यह भी कहा कि मई 2014 में जब अंतरराष्‍ट्रीय क्रूड ऑयल 105 डॉलर प्रति बैरल था, तब पेट्रोल की कीमत 71.41 रुपये और डीजल 56.71 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था। दिसंबर 2020 में जब क्रूड ऑयल 47.58 डॉलर प्रति बैरल था, तब भारत में पेट्रोल 90.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर था।

सिंह ने अपने बयान में कहा कि क्रूड ऑयल की मौजूदा कीमत जुलाई 2009 के स्‍तर पर है, तब क्रूड ऑयल की कीमत लगभग 64.82 डॉलर प्रति बैरल था और तब पेट्रोल की कीमत देश में 40.62 रुपये और डीजल 30.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement