Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. काले धन पर एक्‍शन में सरकार, देश भर की 500 बैंक शाखाओं में कराया स्टिंग ऑपरेशन!

काले धन पर एक्‍शन में सरकार, देश भर की 500 बैंक शाखाओं में कराया स्टिंग ऑपरेशन!

सरकार ने 500 सरकारी और निजी बैंक शाखाओं में स्टिंग करवाया है। सूत्रों के मुताबिक करीब 400 बैंकों के स्‍टिंग की सीडी वित्‍त मंत्रालय पहुंच चुकी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Dec 12, 2016 12:15 pm IST, Updated : Dec 12, 2016 12:41 pm IST
काले धन पर एक्‍शन में सरकार, देश भर की 500 बैंक शाखाओं में कराया स्टिंग ऑपरेशन!- India TV Paisa
काले धन पर एक्‍शन में सरकार, देश भर की 500 बैंक शाखाओं में कराया स्टिंग ऑपरेशन!

नई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद बैंकों में काले धन को सफेद करने से जुड़ी खबरों के बाद मोदी सरकार हरकत में आ गई है। खबर है कि सरकारी और निजी बैंकों में गड़बडि़यों की पड़ताल करने के लिए सरकार ने 500 बैंक शाखाओं में स्टिंग करवाया है।

सूत्रों के मुताबिक करीब 400 बैंकों के स्‍टिंग की सीडी वित्‍त मंत्रालय पहुंच चुकी है। जहां इनकी जांच की जाएंगी। स्टिंग में निजी और सरकारी दोनों बैंक शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो सीडी में बैंक अधिकारियों, पुलिस, दलाल और जालसाजों की मिलीभगत से नोट बदले जाने के सबूत भी मिले हैं।

तस्‍वीरों से समझिए कैसे करतें हैं LPG की ऑनलाइन बुकिंग

LPG gallery

CaptureIndiaTV Paisa

capture-2IndiaTV Paisa

capture-3IndiaTV Paisa

Capture-4IndiaTV Paisa

Capture-5IndiaTV Paisa

Capture-6IndiaTV Paisa

Capture-8IndiaTV Paisa

Capture-9IndiaTV Paisa

Capture10IndiaTV Paisa

Capture-7IndiaTV Paisa

सूत्रों के अनुसार जांच जल्‍द पूरी कर ली जाएगी। लेकिन इन पर कार्रवाई फरवरी और मार्च महीने में शुरू की जाएगी।

कुछ बैंकों पर कार्रवाई शुरू

भले ही सरकार नए साल में बड़े स्‍तर पर बैंकों पर कार्रवाई करे। लेकिन सरकारी सतर्कता एजेंसियों ने अभी से बड़ी मछलियों को धरना शुरू कर दिया है। हाल ही में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने एक्सिस बैंक के मैनेजर विनीत गुप्ता और शोभित सिन्हा को सात दिन की रिमांड पर भेजा है।

इससे पहले पटना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बिड़ला मंदिर शाखा के एक कर्मी को कालेधन को सफेद और सफेद को कालाधन करने के मामले में निलंबित किया गया था।

एक्सिस बैंक अपने यहां काम करने वाले 19 अधिकारियों पर कार्रवाई कर चुका है।

देश भर में गिरफ्तारियां

देश के दूसरे भागों से भी कार्रवाई की खबर है। कोलकाता में केनरा बैंक के डिप्टी मैनेजर, राजस्थान के अलवर में कोऑपरेटिव बैंक मैनेजर, पंजाब के बठिंडा में ओबीसी बैंक के मैनेजर-कैशियर, बैंगलूरु में सेंट्रल बैंक के मैनेजर और हैदराबाद में सिंडिकेट बैंक के दो कर्मचारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement