Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Now It's Easy: पोस्‍ट ऑफिस लगाएगा 1000 एटीएम, 25000 डाक घरों से ऑपरेट कर सकेंगे अपना सेविंग अकाउंट

Now It's Easy: पोस्‍ट ऑफिस लगाएगा 1000 एटीएम, 25000 डाक घरों से ऑपरेट कर सकेंगे अपना सेविंग अकाउंट

पोस्‍टल डिपार्टमेंट इस साल मार्च तक 1,000 एटीएम स्थापित करने जा रहा है। इसके साथ ही देश भर में मौजूद सभी 25,000 विभागीय डाक घरों में सीबीएस शुरू हो जाएगी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: January 18, 2016 14:32 IST
Now It’s Easy: पोस्‍ट ऑफिस  लगाएगा 1000 एटीएम, 25000 डाक घरों से ऑपरेट कर सकेंगे अपना सेविंग अकाउंट- India TV Paisa
Now It’s Easy: पोस्‍ट ऑफिस लगाएगा 1000 एटीएम, 25000 डाक घरों से ऑपरेट कर सकेंगे अपना सेविंग अकाउंट

नई दिल्ली। पोस्‍टल डिपार्टमेंट इस साल मार्च तक 1,000 एटीएम स्थापित करने जा रहा है। इसके साथ ही देश भर में मौजूद सभी 25,000 विभागीय डाक घरों में कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) शुरू हो जाएगी। इस सुविधा से देश के किसी भी हिस्‍से से खाताधारक अपने पोस्‍ट ऑफिस खाते को ऑपरेट कर सकेगा। डाक विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग पहले ही 12,441 डाक घरों में सीबीएस लागू कर चुका है और 300 एटीएम स्थापित कर चुका है। इस साल मार्च तक देशभर में 1,000 एटीएम शुरू हो जाएंगे।

25,000 डाक घरों से ऑपरेट होगा खाता

डाक विभाग के पास देशभर में 25,000 विभागीय डाक घर और 1,30,000 ग्रामीण डाक घर मौजूद हैं। सीबीएस से ग्राहक सीबीएस नेटवर्क पर किसी भी डाक घर से अपने खातों का परिचालन कर सकेंगे और बैंकिंग सेवाएं ले सकेंगे, भले ही उनका खाता अन्य डाक घर में क्यों न हो। ग्रामीण डाक घरों के संबंध में अधिकारी ने कहा कि सभी 1,30,000 डाक घरों को मार्च, 2017 तक सौर बिजली से चलने वाले बायोमीट्रिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनका परिचालन हाथ से किया जा सकेगा। फिलहाल करीब 20,000 ग्रामीण डाक घरों को इस साल 31 मार्च तक इन उपकरणों की आपूर्ति पूरी हो जाएगी।

2017 तक आएगा पेमेंट बैंक

वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने के लिए डाक विभाग मार्च, 2017 तक भुगतान बैंक भी स्थापित करने जा रहा है, जिसके लिए वह इस महीने के अंत तक सलाहकार के नाम को अंतिम रूप दे देगा। भुगतान बैंक ग्राहकों को भुगतान सेवाएं देने के साथ साथ एक ग्राहक से अधिकतम 1 लाख रुपए तक की जमा राशि भी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये इंटरनैट बैंकिंग, धन हस्तांतरण सुविधा और बीमा एवं म्यूचुअल फंड की बिक्री भी कर सकेंगे। वे एटीएम और डैबिट कार्ड जारी कर सकते हैं पर क्रेडिट कार्ड जारी करने की उन्हें छूट नहीं होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement