नई दिल्ली। रिलायंस फाउंडेशन ने शनिवार को कहा है कि वह पुलवामा में हुए आतंकी हमले के सभी शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा और उनके परिवार का भरण-पोषण करने के लिए आजीविका की पूर्ण जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है।
रिलायंस फाउंडेशन ने अपने एक बयान में कहा है कि शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता के रूप में, रिलायंस फाउंडेशन ने उनके बच्चों की शिक्षा और रोजगार एवं उनके परिवारों की आजीविका के लिए पूर्ण जिम्मेदारी उठाने के लिए तत्परता दिखाते हुए अपनी सहमति व्यक्त की है।
रिलायंस फाउंडेशन ने कहा है कि उसका अस्पताल घायल जवानों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए भी तैयार है। बयान में आगे कहा गया है कि हमारे प्यारे सशस्त्र बलों की सेवा के लिए सरकार यदि कंधों पर कोई अन्य जिम्मेदारी भी डाल सकती है और इसके लिए हम हमेशा तैयार हैं।
रिलायंस फाउंडेशन रिलायंस इंडस्ट्रीज की परोपकारी इकाई है। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के फियादीन हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं।