Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RIL 15 जुलाई को वर्चुअल एजीएम का आयोजन करेगी

RIL 15 जुलाई को वर्चुअल एजीएम का आयोजन करेगी

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग और ऑडियो वीडियो माध्यम से होगी AGM

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 22, 2020 23:51 IST
RIL AGM on july 15- India TV Paisa
Photo:FILE

RIL AGM on july 15

नई दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 15 जुलाई को शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आयोजित करेगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सार्वजनिक सभाएं संभव नहीं हैं। रिलायंस ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी 43वीं एजीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य ऑडियो वीडियो माध्यमों के जरिए 15 जुलाई को दोपहर दो बजे होगी। इससे पहले टीसीएस ने 11 जून को आभासी वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया था। अभी तक आईपीओ के बाद रिलायंस की सभी एजीएम का आयोजन किसी बड़े समारोह की तरह किया गया है। कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के समय में एजीएम का आयोजन स्टेडियमों में किया जाता था। 1986 की एजीएम में करीब 35 हजार लोग शामिल हुए थे।

पिछली एजीएम में ही मुकेश अंबानी ने कंपनी को 31 मार्च 2021 तक शुद्ध कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य रखा था। जिसे अब समय से काफी पहले हासिल कर लिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिजिटल कारोबार में हिस्सा बिक्री से 1.15 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं वहीं राइट्स इश्यू के जरिए 53124 करोड़ रुपये जुटाए हैं। फिलहाल कंपनी के डिजिटल ईकाई जियो के करीब 39 करोड़ यूजर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement