Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घाटा झेल रहा SBI बेचेगा बांबे रेयॉन फैशन और शिवम धातु का 2,490 करोड़ रुपए का एनपीए

घाटा झेल रहा SBI बेचेगा बांबे रेयॉन फैशन और शिवम धातु का 2,490 करोड़ रुपए का एनपीए

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2,490 करोड़ रुपए की अपनी दो गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 12, 2018 17:38 IST
SBI- India TV Paisa

SBI

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2,490 करोड़ रुपए की अपनी दो गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। बैंक के बोली आवेदन दस्तावेज के अनुसार वित्तीय परिसंपत्तियों की बिक्री पर बैंक की संशोधित नीति की शर्तों और नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुसार वह इन एनपीए की बिक्री के लिए परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों, बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और वित्तीय संस्थानों को आमंत्रित करता है।

फंसे कर्ज के यह दो खाते बांबे रेयॉन फैशन लिमिटेड और शिवम धातु उद्योग प्राइवेट लिमिटेड से संबद्ध हैं। इनके पास बैंक का क्रमश: 2,260.79 करोड़ रुपए और 229.32 करोड़ रुपए का कर्ज फंसा हुआ है। इसके लिए ई-बोलियों का आकलन 20 अगस्त को होगा।

एसबीआई का सकल एनपीए इस साल जून के अंत में कुल कर्ज का 10.69 प्रतिशत था जो एक साल पहले इसी अवधि में 9.97 प्रतिशत था। मूल्य के हिसाब से यह जून 2018 में 2,12,840 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,88,068 करोड़ रुपए था।

स्टेट बैंक को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 4,876 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ। इसका कारण फंसे कर्ज में वृद्धि है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement