Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोंकण के सिंधुदुर्ग हवाईअड्डे से उड़ेंगी वाणिज्यिक उड़ानें, डीजीसीए से लाइसेंस मिला

कोंकण के सिंधुदुर्ग हवाईअड्डे से उड़ेंगी वाणिज्यिक उड़ानें, डीजीसीए से लाइसेंस मिला

चिपी में बना यह पहला हरित हवाईअड्डा है। इस पर 800 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Sep 18, 2021 04:59 pm IST, Updated : Sep 18, 2021 04:59 pm IST
कोंकण के सिंधुदुर्ग...- India TV Paisa

कोंकण के सिंधुदुर्ग हवाईअड्डे से उड़ेंगी वाणिज्यिक उड़ानें, डीजीसीए से लाइसेंस मिला 

मुंबई। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग हवाईअड्डे को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से ‘हवाईअड्डा’ लाइसेंस मिल गया है। इससे इस हवाईअड्डे से वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। 

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सात सितंबर को कहा कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के चिपी हवाईअड्डे का उद्घाटन नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नौ अक्टूबर को करेंगे। इससे पहले राज्य में सत्ताधारी शिवसेना ने मुख्यमंत्री उद्ध्व ठाकरे के इसी तरह के कार्यक्रम की घोषणा की थी। 

चिपी में बना यह पहला हरित हवाईअड्डा है। इस पर 800 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस हवाईअड्डे का विकास करने वाली आईआरबी सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट प्राइवेट लि. ने बयान में कहा कि इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। हवाईअड्डे से क्षेत्र में रोजगाार और स्वयं-उद्यमिता के काफी अवसर उपलब्ध होंगे। 

बयान में कहा गया है कि 2,500 मीटर लंबी हवाई पट्टी के साथ इस हवाईअड्डे में व्यस्त समय में 200 यात्री रवाना हो सकेंगे और 200 उतर सकेंगे। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement