Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 फरवरी को बजट पेश न करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा बजट से प्रभावित नहीं होंगे मतदाता

1 फरवरी को बजट पेश न करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा बजट से प्रभावित नहीं होंगे मतदाता

सुप्रीम कोर्ट ने पांच राज्यो में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वर्ष 2017-18 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश करना स्थगित करने हेतु दायर याचिका खारिज कर दी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: January 23, 2017 18:52 IST
1 फरवरी को बजट पेश न करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा केंद्रीय बजट से प्रभावित नहीं होंगे मतदाता- India TV Paisa
1 फरवरी को बजट पेश न करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा केंद्रीय बजट से प्रभावित नहीं होंगे मतदाता

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने पांच राज्यो में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वर्ष 2017-18 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश करना स्थगित करने हेतु दायर याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि ऐसा कोई उदाहरण नहीं है कि इससे मतदाता प्रभावित होंगे।

मुख्‍य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर, न्यायमूर्ति एन वी रमण और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा की जनहित याचिका विचारार्थ स्वीकार करने से इंकार करते हुए कहा कि ऐसा एक भी ठोस उदाहरण नहीं है कि केंद्रीय बजट पेश करने से राज्यों में होने वाले चुनाव में मतदाता प्रभावित होंगे।

  • कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि यदि केंद्रीय बजट में सरकार आचार संहिता का उल्लंघन करती है तो आप उसके पास फिर आ सकते हैं।
  • केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है।
  • संविधान के प्रावधानों का हवाला देते हुए कोर्ट ने कहा कि संविधान में केंद्र, राज्य और समवर्ती विषयों का स्पष्ट विभाजन है और बजट पेश करना राज्यों के चुनाव, जो होते ही रहते हैं, पर निर्भर नहीं है।
  • कोर्ट शर्मा की इन दलीलों से प्रभावित नहीं हुआ कि केंद्र अपने बजट में इन राज्यों के मतदाताओं को लुभाने वाली घोषणाएं कर सकती है।
  • पीठ ने कहा, आपकी दलील बेहूदा है। इस तरह तो आप कहेंगे कि केंद्र में सत्तारूढ दल को राज्य के चुनाव नहीं लड़ने चाहिए।
  • पीठ इस तर्क से भी सहमत नहीं हुई कि पहले भी केंद्र ने विधानसभा चुनावों के कारण बजट पेश करना स्थगित कर दिया था।
  • याचिका में कहा गया था कि केंद्र सरकार को एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्‍त वर्ष के लिए 2017-18 का बजट एक फरवरी के बजाये बाद में पेश करे।
  • केंद्र सरकार पहले ही 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र बुलाने का निर्णय कर चुकी है। इसके अगले दिन एक फरवरी को बजट पेश किया जाना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement