Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ATM से कैश विड्रॉ करने के नियमों में नहीं हुए फेरबदल, जानिए बैंकों ने किन नियमों में किए बदलाव

ATM से कैश विड्रॉ करने के नियमों में नहीं हुए फेरबदल, जानिए बैंकों ने किन नियमों में किए बदलाव

बैंकों ने ATM से कैश विड्रॉ करने के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है। HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक ने कोई नया शुल्‍क ATM से पैसों की निकासी पर नहीं लगाया है

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: March 04, 2017 14:28 IST
न हों कंफ्यूज : ATM से कैश विड्रॉ करने के नियमों में नहीं हुए फेरबदल, जानिए बैंकों ने किन नियमों में किए बदलाव- India TV Paisa
न हों कंफ्यूज : ATM से कैश विड्रॉ करने के नियमों में नहीं हुए फेरबदल, जानिए बैंकों ने किन नियमों में किए बदलाव

नई दिल्‍ली। बैंकों ने ATM से कैश विड्रॉ करने के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है। HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक ने किसी तरह का नया शुल्‍क ATM  से पैसों की निकासी पर नहीं लगाया है। ATM से कैश निकालने पर RBI के पुराने नियम ही लागू होंगे।

वास्‍तविकता यह है कि अगर कोई ग्राहक शाखा जाकर अपने बैंक खाते से महीने में चार से अधिक ट्रांजैक्‍शन करता है तो उसे 150 रुपए का शुल्‍क देना होगा। भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) पहली अप्रैल से शाखा जाकर अपने बैंक खाते से तीन से अधिक ट्रांजैक्‍शन करने वाले ग्राहकों से 50 रुपए शुल्‍क वसूलेगा।

HDFC बैंक ने किया ये ट्वीट

यह भी पढ़ें : क्‍या आपके SBI एकाउंट में नहीं है न्‍यूनतम बैलेंस? तो एक अप्रैल से जुर्माना भरने के लिए हो जाएं तैयार

ATM से कैश विड्रॉल पर दिसंबर 2014 का नियम ही है प्रभावी

  • ATM से कैश विड्रॉल पर RBI का 1 दिसंबर 2014 का पुराना नियम ही लागू होगा।
  • ग्राहक अब भी अपने बैंक के ATM से पांच बार बिना शुल्‍क दिए कैश विड्रॉ कर सकते हैं।
  • इससे अधिक बार निकासी करने पर 15 से 20 रुपये का शुल्क लगता है।
  • दूसरे बैंक के ATM से चार महानगरों में तीन बार मुफ्त पैसे निकाल सकते हैं, जबकि अन्य शहरों में पांच बार मुफ्त नकद निकासी कर सकते हैं।
  • नोटबंदी के दौरान ये नियम रोक दिए गए थे। लेकिन 1 जनवरी से यह शुल्क फिर से लगना शुरू हो गया है।

ये है HDFC बैंक का नया नियम

  • अपने सेविंग्‍स अकाउंट से ग्राहक हर महीने अपनी बैंक शाखा (होम ब्रांच) में चार बार मुफ्त जमा और निकासी कर सकते हैं।
  • इससे अधिक जमा या निकासी पर 150 रुपए का शुल्‍क देना होगा।
  • इससे पहले छठी बार निकासी पर 100 रुपए का शुल्क लगता था।
  • ग्राहक एक महीने में होम ब्रांच से अपने खाते से दो लाख रुपए जमा या निकाल सकते हैं।
  • इसके ऊपर की राशि पर प्रति 1,000 रुपये पर पांच रुपये या न्यूनतम शुल्क 150 रुपए देने होंगे। पहले यह सीमा 50 हजार रुपए थी।
  • दूसरी शाखा (नॉन होम ब्रांच) से रोज 25 हजार रुपए तक मुफ्त निकासी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio ने पेश किया ‘बाय वन-गेट वन’ ऑफर, आपको होगा ये फायदा

ICICI बैंक का नया नियम

  • आईसीआईसीआई बैंक के होम ब्रांच में चार बार नकद निकासी पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
  • लेकिन चार से ज्यादा बार जमा या निकासी पर 150 रुपए शुल्क लिया जाएगा।

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक के होम ब्रांच या दूसरी शाखा (नॉन-होम ब्रांच) से हर पांचवी नकद निकासी पर प्रति एक हजार रुपए पर पांच रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 रुपए, जो भी अधिक होगा, देना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement