Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विश्व व्यापार संगठन से अलग नहीं होगा अमेरिका, लेकिन ट्रंप ने की WTO की आलोचना

विश्व व्यापार संगठन से अलग नहीं होगा अमेरिका, लेकिन ट्रंप ने की WTO की आलोचना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात से इनकार किया है कि वह अमेरिका को विश्व व्यापार संगठन (WTO) से बाहर निकालने की योजना पर काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अमेरिका के साथ ‘‘ बहुत बुरा व्यवहार ’’ करने के लिये डब्ल्यूटीओ की कड़ी आलोचना की। ट्रंप की यह टिप्पणी उन रिपोर्टों के बाद आई है जिनमें कहा गया है कि ट्रंप ने अपनी शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि वह अमेरिका को WTO से बाहर करना चाहते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 30, 2018 15:02 IST
Trump denies WTO exit- India TV Paisa

Trump denies WTO exit

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात से इनकार किया है कि वह अमेरिका को विश्व व्यापार संगठन (WTO) से बाहर निकालने की योजना पर काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अमेरिका के साथ ‘‘ बहुत बुरा व्यवहार ’’ करने के लिये डब्ल्यूटीओ की कड़ी आलोचना की। ट्रंप की यह टिप्पणी उन रिपोर्टों के बाद आई है जिनमें कहा गया है कि ट्रंप ने अपनी शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि वह अमेरिका को WTO से बाहर करना चाहते हैं। 

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ WTO का हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार रहा है ... यह बहुत ही अनुचित स्थिति है। आप जब WTO की तरफ देखते हैं, तो दिखाई देता है चीन ने जब इसकी सदस्यता ली, तब से चीन को ही इसमें फायदा पहुंचा है। ट्रंप लंबे समय से WTO की आलोचना करते रहे हैं। वह अक्सर यह कहते रहे हैं कि यह विश्व व्यापार संस्था अमेरिका के प्रति भेदभाव करती है।

ट्रंप ने अपने इन आरोपों को भी दोहराया कि दूसरे देश अमेरिका का फायदा उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि यह सब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों की ओर से सही ढंग से बातचीत नहीं किये जाने की वजह से हुआ है। WTO से अमेरिका के बाहर निकलने संबंधी समाचारों के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैं बाहर होने की बात नहीं कर रहा हूं , मेरा कहना है कि उनका हमारे साथ व्यवहार ठीक नहीं रहा है। हमारे साथ व्यवहार ठीक नहीं रहा है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ आप यदि यूरोपीय संघ को देखें उनके साथ हमारा 150 अरब डालर का घाटा है। चीन को देखिये 375 अरब डालर का व्यापार घाटा है। किसी भी देश को आप देखिये -- मैक्सिको को देखिये 100 अरब डालर का घाटा है ... कनाडा की तरफ हमें देखें तो कनाडा का भी हमारे साथ व्यापार ठीक नहीं रहा है ... लेकिन यह सब ठीक कर लिया जायेगा। ’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement