Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. यूनिटेक ने तीन शहरों में 260 करोड़ रुपए में बेची 74 एकड़ जमीन, मौजूदा प्रोजेक्‍ट के लिए जुटा रही है नकदी

यूनिटेक ने तीन शहरों में 260 करोड़ रुपए में बेची 74 एकड़ जमीन, मौजूदा प्रोजेक्‍ट के लिए जुटा रही है नकदी

नकदी संकट से जूझ रही रियल्टी कंपनी यूनिटेक ने गुड़गांव, चेन्नई और हैदराबाद में 74 एकड़ जमीन 260 करोड़ रुपए में बेची है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: June 25, 2017 16:10 IST
यूनिटेक ने तीन शहरों में 260 करोड़ रुपए में बेची 74 एकड़ जमीन, मौजूदा प्रोजेक्‍ट के लिए जुटा रही है नकदी- India TV Paisa
यूनिटेक ने तीन शहरों में 260 करोड़ रुपए में बेची 74 एकड़ जमीन, मौजूदा प्रोजेक्‍ट के लिए जुटा रही है नकदी

नई दिल्ली। नकदी संकट से जूझ रही रियल्टी कंपनी यूनिटेक ने गुड़गांव, चेन्नई और हैदराबाद में 74 एकड़ जमीन 260 करोड़ रुपए में बेची है। इससे कंपनी के पास नकदी का प्रवाह बढ़ सकेगा और उसे मौजूद परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। गुड़गांव की कंपनी ने हैदराबाद में 41 एकड़ जमीन 160 करोड़ रुपए, चेन्नई में 19.05 एकड़ 67 करोड़ रुपए में और गुड़गांव में 13.55 एकड़ जमीन 33 करोड़ रुपए में बेची है। यह भी पढ़ें : पिछले 9 दिन में 1.77 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दामों में हुई 88 पैसे की कटौती, अब आगे क्या

कंपनी के प्रस्तुतीकरण के अनुसार ये जमीन के टुकड़े बीते वित्‍त वर्ष 2016-17 की दूसरी छमाही में बेचे गए। पिछले कई साल से रियल्टी क्षेत्र सुस्ती झोल रहा है। ऐसे में यूनिटेक ने नोएडा में जमीन के बड़े टुकड़े स्थानीय विकास प्राधिकरण को सरेंडर करने का फैसला किया है क्योंकि वह 4,000 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं कर पाई है। यह भी पढ़ें : Surprise Offer: पोस्टपेड यूजर्स के लिए एयरटेल का सरप्राइज ऑफर, 1 जुलाई से मिलेगा FREE डेटा

वर्ष 2006 में इस रियल्टी कंपनी ने नोएडा एक्सप्रेसवे पर 340 एकड़ जमीन नीलामी के जरिए 1,582 करोड़ रुपए में खरीदी थी। परिचालन के मोर्चे पर बात की जाए, तो यूनिटेक ने बीते वित्‍त वर्ष में 27.5 लाख वर्गफुट जगह 851 करोड़ रुपए में बेची। 2015-16 में कंपनी ने 12.8 लाख वर्गफुट जगह 963 करोड़ रुपए में बेची थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement