Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. योगी सरकार का दावा, प्रदेश के 46 जिलों में लगे 215 नए उद्योगों में 1.32 लाख लोगों को मिला रोजगार

योगी सरकार का दावा, प्रदेश के 46 जिलों में लगे 215 नए उद्योगों में 1.32 लाख लोगों को मिला रोजगार

राज्य सरकार के अनुसार महज साढ़े तीन साल में देश तथा विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपती 89,408.82 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी फैक्‍ट्री लगा रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 14, 2021 14:35 IST
UP Government big announcement, in 46 districts established 215 new industries - India TV Paisa
Photo:PTI

UP Government big announcement, in 46 districts established 215 new industries 

लखनऊ। बेरोजगारी और आर्थिक संकट की खबरों के बीच उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में 46 जिलों में 215 उद्योग लगे हैं और इन उद्योगों से 1,32,951 लोगों को रोजगार मिला है। सरकार के मुताबिक नोएडा सहित राज्य के 46 जिलों में बड़े उद्योगपतियों ने अपने उद्यम स्थापित कर उनमें उत्पादन भी शुरू कर दिया है। कुल 51,710.14 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसके अलावा अब चंद महीनों में ही 37698.63 करोड़ रुपये का निवेश करके स्थापित किए जा रहे 132 उद्यमों में भी उत्पादन शुरू हो जाएगा। इन 132 उद्यमों में 2,16,236 लोगों को रोजगार मिलेगा।

राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार महज साढ़े तीन साल में देश तथा विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने 89,408.82 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी फैक्ट्री लगा रहे हैं। जिसमें से सूबे के 46 जिलों में 51,710.14 करोड़ रुपये के हुए निवेश का परिणाम दिख रहा है। इन जिलों में उद्योगपतियों के स्थापित किए गए उद्यम (फैक्ट्री) में उत्पादन शुरू हो गया है। औद्योगिक विकास विभाग में कार्यरत अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ही यह संभव हुआ है। मुख्यमंत्री ने राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया था, जिसके तहत उन्होंने फरवरी 2018 में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया। इस आयोजन में देश के सभी प्रमुख औद्योगिक घरानों के मुखिया आए। इस इन्वेस्टर्स समिट में बड़े उद्योगपतियों ने यूपी में निवेश करने में रुचि दिखाते हुए 4.28 लाख करोड़ रुपये के 1045 निवेश प्रस्ताव सरकार को सौपे थे।

विभिन्न क्षेत्रों में रिकॉर्ड 186 सुधारों को लागू किया गया। राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का ही यह असर है कि महज साढ़े तीन वर्षों के भीतर ही प्रदेश में बड़े उद्योगपतियों ने 215 उद्यमों में 51710.14 करोड़ रुपये का निवेश कर उत्पादन शुरू कर दिया है। इन उद्यमों में 1,32,951 लोगों को रोजगार मिला है। औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिन 215 उद्यमों में उत्पादन शुरू हुआ है, वह सूबे के 46 जिलों में स्थापित किए गए हैं।

जिलों में स्‍थापित नए उद्यम की संख्‍या

गौतमबुद्ध नगर 38
लखनऊ  20
गाजियाबाद 14
मेरठ 10
बाराबंकी 9
कानपुर 8
गोरखपुर 7
वाराणसी 7
पीलीभीत 6
बदायूं 6
हरदाेई 6
झांसी 5
बस्‍ती 4
एटा 4
शाहजहांपुर 4
बिजनौर 4
बहराइच 4
संभल 4
कानपुर देहात 3
उन्‍नाव 3
अलीगढ़ 3
हाथरस 3
सीतापुर 3
मैनपुरी 3
संतकबीर नगर 3
लखीमपुरखीरी  2
बरेली 2
फ‍िरोजाबाद 2
मथुरा 2
गाजीपुर 2
बलरामपुर 2
सुल्तानपुर 1
कन्‍नौज 1
हापुड़ 1
रामपुर 1
श्रावस्‍ती 1
प्रतापगढ़ 1
मिजार्पुर 1
देवरिया 1
आगरा 1
चंदौली 1
बुलंदशहर 1
प्रयागराज 1
   
   

सबसे ज्‍यादा फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में हुआ निवेश

जिन 215 उद्यमों में उत्पादन होने लगा है, उनमें सबसे अधिक 101 उद्यम (फैक्ट्री) फूड प्रोसेसिंग से संबंधित हैं। फूड प्रोसेसिंग की इन 101 यूनिटों की स्थापना में 4074.02 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इन यूनिटों में 20,176 लोगों को रोजगार मिला है। मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित 62 उद्यमों की स्थापित कर उसमें 12,378 लोगों को रोजगार दिया गया है। मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित 62 उद्यमों की स्थापना पर 4819.45 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की 16 यूनिटों में 23762.67 करोड़ रुपये का निवेश कर उसमें 61195 लोगों को रोजगार दिया गया है और टेलिकॉम सेक्टर में भी दो उद्यमों की स्थापना पर 15,000 करोड़ रुपये का निवेश कर उसमें दो हजार लोगों को रोजगार दिया गया है। 6 डिस्टिलरी, 7 टेक्सटाइल्स फैक्ट्री, दो चीनी मिल तथा एक डेयरी फैक्ट्री की स्थापना भी की गई है।

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement