Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पीएनबी पर तोड़ी गवर्नर उर्जित पटेल ने अपनी चुप्‍पी, कहा कारोबारियों और बैंकरों के बीच गठजोड़ को जड़ से कर देंगे खत्‍म

पीएनबी पर तोड़ी गवर्नर उर्जित पटेल ने अपनी चुप्‍पी, कहा कारोबारियों और बैंकरों के बीच गठजोड़ को जड़ से कर देंगे खत्‍म

बुधवार को उन्‍होंने कहा कि कुछ उद्योगपति बैंकों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर रहे हैं और बैंकिंग नियामक इस गठजोड़ को खत्‍म करने में जुटा हुआ है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : Mar 14, 2018 07:32 pm IST, Updated : Mar 14, 2018 07:32 pm IST
urjit patel- India TV Paisa
urjit patel

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में 12,700 करोड़ रुपए के घोटाले पर पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। बुधवार को उन्‍होंने कहा कि कुछ उद्योगपति बैंकों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर रहे हैं और बैंकिंग नियामक इस गठजोड़ को खत्‍म करने में जुटा हुआ है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि ऐसे घोटालों पर केंद्रीय बैंक की ओर उंगली उठाना गलत है क्‍योंकि बैंकिंग नियामक के लिए सभी तरह के वित्‍तीय घोटालों को पकड़ना और रोकना व्‍यवहारिक नहीं है। उन्‍होंने कहा कि बैंक क्षेत्र में धोखाधड़ी तथा अनियमितताओं से रिजर्व बैंक में बैठे हम लोगों को भी गुस्सा, दुख और अफसोस होता है। 

पटेल ने कहा कि बैंकिंग घोटाले कुछ कारोबारियों और बैंक अधिकारियों द्वारा मिलकर देश के भविष्य पर डाका डालने के समान हैं। उन्‍होंने कहा कि यदि हमारे ऊपर पत्थर फेंके जाते हैं और हमें नीलकंठ की तरह विष-पान करना पड़े तो हम इसे अपने कर्तव्य के रूप में स्वीकार करेंगे।

पिछले कई दिनों से पीएनबी घोटाले को लेकर आरबीआई की आलोचना हो रही है। इसमें आरबीआई की तरफ से कुछ कड़ा कदम न उठाए जाने को लेकर सवाल उठाया जा रहा था। इस पर आरबीआई गवर्नर ने कहा कि आरबीआई इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर जगह पर मौजूद नहीं रह सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement