Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Usha International ने लॉन्‍च की सीलिंग फैंस की AIROSTRONG रेंज, मिलेगी दो साल की वारंटी

Usha International ने लॉन्‍च की सीलिंग फैंस की AIROSTRONG रेंज, मिलेगी दो साल की वारंटी

ये पंखे बिजली की बचत करना भी सुनिश्चित करते हैं। ज्यादा लंबे समय तक चलने के वादे के साथ ये पंखे मैटेलिक शेड्स में आते है, जिस पर न तो जंग लगता है और न ही इन पंखों की चमक फीकी पड़ती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 29, 2020 13:36 IST
Usha International launches AIROSTRONG range of ceiling fans- India TV Paisa
Photo:USHA

Usha International launches AIROSTRONG range of ceiling fans

नई दिल्‍ली। प्रमुख कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स ब्रांड ऊषा इंटरनेशनल ने मंगलवार को एयरोस्‍ट्रॉन्‍ग रेंज के पंखे लॉन्च करने की घोषणा की है। इन पंखों का ऊंचा लिफ्ट एंगल कमरे में दूर-दूर तक हवा फेंकना सुनिश्चित करता है। यह बिना किसी रुकावट के उपभोक्ताओं को लगातार जबर्दस्त परफॉर्मेंस देता है, जो इसे गर्मी को दूर भगाने के लिए परफेक्ट प्रोडक्‍ट बनाता है।

नए एयरोसट्रॉन्‍ग रेंज के पंखे दो वेरिएंट्स में आते हैं- एयरोस्‍ट्रॉन्‍ग कर्व और एयरोस्‍ट्रॉन्‍ग एंगल। एयरोस्‍ट्रॉन्‍ग कर्व का दाम 2190 रुपए है, जबकि एयरोस्ट्रॉन्ग एंगल की कीमत 2280 रुपए रखी गई है। दोनों ही पंखे 2 वर्ष की वारंटी के साथ आते हैं।

ये दोनों ही पंखे कम वोल्टेज पर काफी बेहतरीन ढंग से चलते हैं। ये पंखे बिजली की बचत करना भी सुनिश्चित करते हैं। ज्यादा लंबे समय तक चलने के वादे के साथ ये पंखे मैटेलिक शेड्स में आते है, जिस पर न तो जंग लगता है और न ही इन पंखों की चमक फीकी पड़ती है। यह बेहतरीन ढंग से डिजाइन किए गए घरों को एक शानदार खूबसूरत टच देते हैं। इसके अलावा ये पंखे 390 आरपीएम की हाई स्पीड पर चलते हैं और 220 वर्ग मीटर प्रति मिनट की दर से तेज रफ्तार से हवा फेंकते हैं।

पंखे की पूरी रेंज युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है,  जो अपने घर को आकर्षक ढंग से सजाना चाहते हैं। नई जेनरेशन के यूजर्स एयरोस्‍ट्रॉन्‍ग वेरिएंट्स में उपलब्ध मैटेलिक कलर कॉम्बिनेशन को काफी पसंद करेंगे। एक्सक्लूसिव और विशेष रूप से डिजाइन किए गए एयरोस्‍ट्रॉन्‍ग एंगल में अल्युमिनियम ब्लेड हैं और यह मैटेलिक लक्सन, गोल्डब्लैक, मैटेलिक ब्लैक, व्‍हाइट, आइवरी के रंगों में उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement