Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q3 Results: विजया बैंक का शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत घटा, रेडिको खेतान को हुआ 35 करोड़ का मुनाफा

Q3 Results: विजया बैंक का शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत घटा, रेडिको खेतान को हुआ 35 करोड़ का मुनाफा

सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 65.45 प्रतिशत घटकर 79.56 करोड़ रुपए पर आ गया।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated : January 24, 2018 16:36 IST
vijaya bank- India TV Paisa
vijaya bank

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 65.45 प्रतिशत घटकर 79.56 करोड़ रुपए पर आ गया। तनावग्रस्‍त ऋण के लिए प्रावधान राशि में वृद्धि करने से बैंक का मुनाफा नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 230.28 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय भी 7.09 प्रतिशत घटकर 3,450.81 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,714.37 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान (कर को छोड़कर) और अन्य आकस्मिक खर्च 62.35 प्रतिशत बढ़कर 676.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 416.95 करोड़ रुपए था। 

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मामूली सुधार के साथ 6.17 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6.98 प्रतिशत थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए 4.74 प्रतिशत से घटकर 3.99 प्रतिशत रह गया। 

रेडिको खेतान को हुआ 35 करोड़ का मुनाफा 

शराब कंपनी रेडिको खेतान का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 77.71 प्रतिशत बढ़कर 35.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 19.70 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,747.98 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,243.53 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने की वजह से तिमाही राजस्व की पिछले साल की समान तिमाही से तुलना नहीं की जा सकती। 

रेडिको खेतान के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ललित खेतान ने कहा कि हमने चौतरफा वृद्धि और मजबूत नकदी प्रवाह सृजित किया। कंपनी के पोर्टफोलियो में आफ्टर डार्क व्हिस्की, कंटेसा रम, मैजिक मूमेंट्स वोडका, मॉरफिएस ब्रांडी, ओल्ड एडमिरल ब्रांडी और 8पीएम व्हिस्की शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement