11 अक्टूबर से indigo की दिल्ली से रियाद व दिल्ली से कुवैत उड़ान सेवा होगी शुरू
बिज़नेस | 30 Aug 2019, 3:41 PMदेश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो 11 अक्टूबर से दिल्ली-रियाद और दिल्ली-कुवैत की नयी उड़ान सेवा शुरू करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि रियाद उसकी सेवा से जुड़ने वाला 22वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य होगा। वहीं कुवैत के लिए मुंबई से उड़ान सेवा कंपनी पहले से संचालित कर रही है।



































