Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अरविंदर सिंह साहनी होंगे इंडियन ऑयल के नए चेयरमैन, अभी संभाल रहे हैं ये जिम्मेदारी

अरविंदर सिंह साहनी होंगे इंडियन ऑयल के नए चेयरमैन, अभी संभाल रहे हैं ये जिम्मेदारी

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईओसी के कार्यकारी निदेशक अरविंदर सिंह साहनी को आईओसी के चेयरमैन के पद पर पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त करने के इस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 13, 2024 15:02 IST
श्रीकांत माधव वैद्य के 31 अगस्त, 2024 को अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा करने के बाद आईओसी के चेयरमैन क- India TV Paisa
Photo:FILE श्रीकांत माधव वैद्य के 31 अगस्त, 2024 को अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा करने के बाद आईओसी के चेयरमैन का पद रिक्त हो गया था।

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नए चेयरमैन पर मुहर लग गई है। अरविंदर सिंह साहनी अब नए चेयरमैन होंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है। 54 वर्षीय साहनी फिलहाल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) में कार्यकारी निदेशक (व्यापार विकास - पेट्रोकेमिकल्स) हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अगस्त में उन्हें कंपनी के व्यापार विकास निदेशक के रूप में चुना गया था, लेकिन अब उन्हें कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त

खबर के मुताबिक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईओसी के कार्यकारी निदेशक अरविंदर सिंह साहनी को आईओसी के चेयरमैन के पद पर पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त करने के इस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। श्रीकांत माधव वैद्य के 31 अगस्त, 2024 को अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा करने के बाद आईओसी के चेयरमैन का पद रिक्त हो गया था। वर्तमान में, सतीश कुमार वडुगुरी (निदेशक, विपणन, आईओसी), फॉर्च्यून 500 कंपनी के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। बी अशोक के बाद साहनी दूसरे व्यक्ति होंगे जिन्हें बोर्ड अनुभव के बिना कंपनी के शीर्ष पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

एक दर्जन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया था

अशोक भी कार्यकारी निदेशक (खुदरा) थे जब जुलाई 2014 में उन्हें आईओसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। अगस्त के मध्य में तीन सदस्यीय खोज-सह-चयन-समिति ने आईओसी में शीर्ष पद के लिए लगभग एक दर्जन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था। बाद में चार आंतरिक उम्मीदवारों - अरविंद कुमार (निदेशक, रिफाइनरी, आईओसी), साहनी, संजय पाराशर (ईडी, विपणन, आईओसी) और सौमित्र श्रीवास्तव (ईडी, विपणन और महाराष्ट्र क्षेत्र के प्रमुख, आईओसी) - की सतर्कता प्रोफाइल मांगी गई। भ्रष्टाचार निरोधक निगरानी संस्था सीवीसी की मंजूरी के बाद आईओसी में शीर्ष पद के लिए साहनी के नाम को मंजूरी दी गई। साहनी पिछले तीन दशकों से कंपनी से जुड़े हुए हैं।

साहनी 1993 में आईओसी में शामिल हुए

लखनऊ में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद, वह हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, कानपुर से केमिकल इंजीनियर हैं। टाटा केमिकल्स में कुछ समय तक काम करने के बाद वह 1993 में आईओसी में शामिल हुए। फरवरी 2022 में उन्हें कंपनी का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया। उन्हें 20 अगस्त को सरकारी हेडहंटर पब्लिक एंटरप्राइज सिलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) द्वारा आईओसी में निदेशक (व्यावसायिक विकास) के पद के लिए एक दर्जन उम्मीदवारों में से चुना गया था। इससे पहले 11 अगस्त को, वह आईओसी में शीर्ष पद के लिए खोज-सह-चयन समिति द्वारा साक्षात्कार लिए गए 11 उम्मीदवारों में से एक थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement