Sunday, April 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Bank Strike : इस महीने 2 दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल, बातचीत हुई फेल, UFBU ने रखी हैं ये मांगे

Bank Strike : इस महीने 2 दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल, बातचीत हुई फेल, UFBU ने रखी हैं ये मांगे

Bank Strike : यूएफबीयू ने परफॉर्मेंस रिव्यू और परफॉर्मेंस से जुड़े इंसेंटिव्स पर वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है, जो नौकरी की सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं और कर्मचारियों के बीच विभाजन पैदा करते हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 14, 2025 14:18 IST, Updated : Mar 14, 2025 14:18 IST
बैंकों की हड़ताल
Photo:FILE बैंकों की हड़ताल

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने कहा है कि 24 और 25 मार्च को उसकी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। यूएफबीयू ने कहा कि कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगों पर भारतीय बैंक संघ (IBI) के साथ बातचीत में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया। आईबीए के साथ बैठक में यूएफबीयू के सदस्यों ने सभी संवर्गों में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मुद्दे उठाए। नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज (NCBE) के महासचिव एल चंद्रशेखर ने कहा कि बैठक के बावजूद प्रमुख मुद्दे अनसुलझे हैं। नौ बैंक कर्मचारी संघों के एकीकृत निकाय यूएफबीयू ने पहले इन मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी।

ये भी हैं मांगे

यूएफबीयू ने परफॉर्मेंस रिव्यू और परफॉर्मेंस से जुड़े इंसेंटिव्स पर वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है, जो नौकरी की सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं और कर्मचारियों के बीच विभाजन पैदा करते हैं। यूएफबीयू ने आरोप लगाया कि वित्तीय सेवा विभाग द्वारा नीतिगत मामलों पर पीएसबी के सूक्ष्म प्रबंधन ने संबंधित बोर्डों की स्वायत्तता को कमजोर कर दिया है। इसने भारतीय बैंक संघ के साथ लंबित शेष मुद्दों के समाधान और ग्रेच्युटी अधिनियम में संशोधन कर सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना की तर्ज पर सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने और आयकर से छूट देने की भी मांग की।

UFBU में कौन-कौन हैं शामिल

यूएफबीयू के सदस्यों में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी), राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी परिसंघ (एनसीबीई), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए) और भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ (बीईएफआई) शामिल हैं। इससे पहले एआईबीओसी ने 24-25 फरवरी, 2025 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement