Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Carlsberg India की जमकर हो रही कमाई, FY24 में 60% बढ़ गया मुनाफा, आबकारी शुल्क जानकर चौंक जाएंगे

Carlsberg India की जमकर हो रही कमाई, FY24 में 60% बढ़ गया मुनाफा, आबकारी शुल्क जानकर चौंक जाएंगे

Carlsberg India : कंपनी ने कहा कि बीयर इंडस्ट्री ने वॉल्यूम के लिहाज से अच्छी वृद्धि जारी रखी है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कैश और बैंक बैलेंस बढ़कर क्रमश: 930.4 करोड़ रुपये और 1,116.5 करोड़ रुपये हो गया।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 16, 2025 02:41 pm IST, Updated : Mar 16, 2025 02:41 pm IST
काल्सबर्ग इंडिया- India TV Paisa
Photo:FILE काल्सबर्ग इंडिया

Carlsberg India : प्रमुख बीयर मैन्यूफैक्चरर्स कार्ल्सबर्ग इंडिया का वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा 60.5 फीसदी बढ़ाकर 323.1 करोड़ रुपये रहा है। कॉल्सबर्ग ने कंपनी रजिस्ट्रार (ROC) को इस बारे में सूचना दी है। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के माध्यम से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कार्ल्सबर्ग इंडिया की कुल आय 15.2 प्रतिशत बढ़कर 8,044.9 करोड़ रुपये हो गई। यह भारत में कार्ल्सबर्ग का अबतक का सबसे ऊंचा राजस्व है। इस तरह कंपनी ने 8,000 करोड़ रुपये के राजस्व के आंकड़े को पार कर लिया।

बीयर इंडस्ट्री में हो रही अच्छी ग्रोथ

कंपनी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उसका मुनाफा 323 करोड़ रुपये रहा है।’’ कंपनी ने कहा कि बीयर इंडस्ट्री ने वॉल्यूम के लिहाज से अच्छी वृद्धि जारी रखी है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कैश और बैंक बैलेंस बढ़कर क्रमश: 930.4 करोड़ रुपये और 1,116.5 करोड़ रुपये हो गया। कार्ल्सबर्ग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 201.3 करोड़ रुपये का कुल लाभ दर्ज किया था। एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय 6,937 करोड़ रुपये रही थी।

कितना रहा आबकारी शुल्क

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का आबकारी शुल्क खर्च 13.4 प्रतिशत बढ़कर 4,877.8 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 4,301.6 करोड़ रुपये था। कार्ल्सबर्ग इंडिया का विज्ञापन प्रचार व्यय वित्त वर्ष 2023-24 में 96.5 करोड़ रुपये था और कुल व्यय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 7,628.3 करोड़ रुपये रहा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement