Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिवाली-छठ के लिए यदि आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी सूचना

दिवाली-छठ के लिए यदि आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी सूचना

दिवाली-छठ जैसे त्योहारों के दौरान दिल्ली-NCR के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। इसी को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस बार विशेष तैयारियां की गई हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो और यात्रा सहज रहे।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 15, 2025 08:06 pm IST, Updated : Oct 15, 2025 08:06 pm IST
new delhi railway station,- India TV Paisa
Photo:POSTED IN X BY @RAILWAYNORTHERN दिवाली और छठ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की खास तैयारी।

दिवाली और छठ के त्योहारों के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए खास तैयारियां की हैं। इस बार 7000 से ज्यादा क्षमता वाले नए परमानेंट होल्डिंग एरिया में पूरा टिकट काउंटर शिफ्ट कर दिया गया है। अब जनरल टिकट और रिजर्वेशन वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि भीड़ का कंट्रोल बेहतर हो और यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

रेलवे प्रशासन ने मिंटो ब्रिज और अजमेरी गेट के रास्ते से स्टेशन परिसर में गाड़ियों की एंट्री की व्यवस्था की है। यात्रियों के लिए तीन तरह के पार्किंग ऑप्शन उपलब्ध हैं। बायीं तरफ प्रीमियम पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर पहले दो घंटे के लिए 150 रुपये और इसके बाद प्रति घंटा 500 रुपये शुल्क लगेगा। वहीं, स्टेशन परिसर में 9 मिनट की थोड़ी देर के लिए पार्किंग भी है। यदि गाड़ी 8 मिनट के भीतर परिसर से बाहर निकलती है तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। 8 से 15 मिनट के बीच रहने पर 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा। तीसरा ऑप्शन मिंटो रोड की तरफ से डायरेक्ट जनरल पार्किंग में प्रवेश है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस व्यवस्था को साइनेज और डिस्प्ले बोर्ड्स के माध्यम से यात्रियों के लिए स्पष्ट किया जाएगा।

होल्डिंग एरिया तक पहुंच

स्टेशन परिसर पार मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास नया होल्डिंग एरिया बनाया गया है। गाड़ियों के साथ आने वाले यात्री फुटओवर ब्रिज के पास रुककर पैदल होल्डिंग एरिया तक जा सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जगह-जगह साइनेज लगाए गए हैं, ताकि सभी को होल्डिंग एरिया का रास्ता स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

टिकट सुविधा

सभी टिकट काउंटर अब होल्डिंग एरिया में शिफ्ट कर दिए गए हैं। यहां से जनरल और रिजर्वेशन दोनों प्रकार के टिकट काटे जाएंगे। इस बार रिजर्वेशन वालों के लिए अलग होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जिससे दोनों प्रकार के यात्रियों में कोई असुविधा न हो।

होल्डिंग एरिया तो तीन जोनों में बांटा:

  • टिकटिंग जोन- यात्री टिकट काउंटर, 22 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, मोबाइल ऐप और मोबाइल यूटीएस के माध्यम से टिकट ले सकते हैं।
  • टिकट प्राप्ति जोन- टिकट लेने के बाद यात्रियों को इस जोन में रखा जाएगा।
  • प्लेटफॉर्म एंट्री जोन- सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों को 16 नंबर प्लेटफॉर्म तक ले जाया जाएगा।

सुविधाएं और टॉयलेट

  • महिलाओं के लिए 29 टॉयलेट्स (9 वेस्टर्न, 18 वॉश बेसिन)
  • पुरुषों के लिए 18 टॉयलेट्स (5 वेस्टर्न, 13 वॉश बेसिन) और 105 यूरिनल
  • दिव्यांगजन के लिए 1 टॉयलेट

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचें, गाड़ियों की पार्किंग नियमों का पालन करें और होल्डिंग एरिया में व्यवस्थित रहें। ये तैयारियां दिवाली-छठ की भीड़ को कंट्रोल करने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए की गई हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement