Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ATM से लेकर मेडिकल रूम तक... दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं, सफर होगा आसान और आरामदायक

ATM से लेकर मेडिकल रूम तक... दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं, सफर होगा आसान और आरामदायक

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद, दिल्ली से देहरादून तक का सफर काफी तेज और आसान हो जाएगा। वर्तमान में इस दूरी को तय करने में लगभग 5-6 घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद इसे सिर्फ 2 से 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 12, 2025 11:31 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 11:31 pm IST
Delhi-Dehradun Expressway- India TV Paisa
Photo:POSTED ON X BY @NHAI_OFFICIAL दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर यात्रा काफी आरामदायक और सुविधाजनक होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने घोषणा की है कि दिल्ली खंड पर नए पार्किंग स्थल और विश्राम सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जो अक्षरधाम जंक्शन से लेकर उत्तर प्रदेश सीमा तक यात्रियों की सेवा करेंगी। इन सुविधाओं का उद्देश्य यात्रियों को सफर के दौरान सुरक्षा, आराम और जरूरी सेवाएं प्रदान करना है। NHAI ने बताया कि इन स्थलों को 'डिजाइन, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण' (DBOT) मॉडल पर विकसित करने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं। टेंडर प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक पूरी होने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर तीन मुख्य जगहों पर नए पार्किंग और आराम सुविधाएं बनाई जाएंगी। ये जगहें पूर्वी दिल्ली में जिला मजिस्ट्रेट (DM) कार्यालय के पास, गांधी नगर बाजार के पास और गीता कॉलोनी के पास होंगी। गांधी नगर का क्षेत्र 1.4 हेक्टेयर, DM कार्यालय के पास 0.8 हेक्टेयर और गीता कॉलोनी का क्षेत्र 0.78 हेक्टेयर में फैला होगा। इन पार्किंग स्थलों पर यात्रियों के लिए कई जरूरी और आधुनिक सुविधाएं होंगी। इनमें प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, स्वच्छ पीने का पानी, सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटें, शौचालय, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग फीस सिस्टम और पार्किंग कैपेसिटी इंडिकेटर्स शामिल होंगे। खास बात यह है कि कुल पार्किंग का 10% हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के लिए रिजर्व रखा जाएगा।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सुविधाएं

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर यात्रियों के लिए खाने-पीने की दुकानें, एटीएम, हवा भरने के स्टेशन और प्रदूषण नियंत्रण केंद्र (PUC) भी बनाए जाएंगे। NHAI ने कहा कि इन सुविधाओं का मकसद सिर्फ यात्रियों को आराम और सुरक्षा देना नहीं है, बल्कि ये जगहें देखने में सुंदर और पर्यावरण के लिए भी अच्छी होंगी।

आसान और आरामदायक यात्रा

इन सुविधाओं के बनने के बाद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर यात्रा आसान और आरामदायक हो जाएगी। यात्री रास्ते में रुककर अपने काम निपटा सकेंगे, थोड़ा आराम कर सकेंगे और सुरक्षित तरीके से आगे की यात्रा जारी रख सकेंगे। यह कदम हाईवे की यात्रा को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने में काफी मदद करेगा।

दिल्ली से देहरादून 2 से 2.5 घंटे का सफर

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून जाने का समय काफी घट जाएगा। अभी इस दूरी को तय करने में लगभग 5-6 घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद सिर्फ 2 से 2.5 घंटे में यह सफर पूरा हो जाएगा। इससे लोगों का समय बचेगा और आसानी से एक शहर से दूसरे शहर पहुंचा जा सकेगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement