
Gold Price: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये घटकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने ये जानकारी दी। इसके साथ ही, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये घटकर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि, मंगलवार को सोना 800 रुपये की गिरावट के साथ 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
नीतिगत कदमों के आर्थिक प्रभाव का हो रहा है आकलन
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘टैरिफ रिस्क कम होने और ज्यादा सतर्क फेडरल रिजर्व द्वारा सुरक्षित-निवेश वाले परिसपंत्तियों की मांग को कम करने के कारण सोने की कीमतों में सुधार जारी है।’’ मेहता ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मई बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि नीति-निर्माता ब्याज दरों में कटौती के समय के बारे में ‘देखो और इंतजार करो’ का दृष्टिकोण अपना रहे हैं, क्योंकि वे हाल के नीतिगत कदमों के आर्थिक प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। इसमें अमेरिकी कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड द्वारा अब जवाबी शुल्क पर रोक भी शामिल है।
गुरुवार को चांदी के भाव में क्या हुआ
हालांकि, गुरुवार को स्थानीय बाजारों में चांदी की कीमतें 1,00,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर स्थिर रहीं। बताते चलें कि बुधवार को चांदी का भाव 1000 रुपये की बढ़त के साथ 1,00,000 रुपये पर पहुंचा था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 17.94 डॉलर प्रति औंस गिरकर 3,304.46 डॉलर प्रति औंस रह गया। कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘निवेशक अब आगे के आर्थिक संकेतों के लिए दिन के उत्तरार्द्ध में आने वाले अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े, जैसे कि प्रारंभिक जीडीपी, साप्ताहिक बेरोजगारी दावे और लंबित घरेलू बिक्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’