Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Silver Price: एक झटके में चांदी 2000 रुपये हुई महंगी, सोने का भी चढ़ा भाव; देखें 24, 22 और 18 कैरेट के रेट

Gold Silver Price: एक झटके में चांदी 2000 रुपये हुई महंगी, सोने का भी चढ़ा भाव; देखें 24, 22 और 18 कैरेट के लेटेस्ट रेट

सोना-चांदी के बाजार में आज फिर तेजी की चमक दिखी है। निवेशक और ज्वेलरी खरीददार दोनों के लिए आज के भाव चौंकाने वाले साबित हुए, क्योंकि चांदी एक ही दिन में पूरे 2000 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। वहीं, सोने के दाम में भी जोरदार उछाल देखने को मिला।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Nov 26, 2025 11:25 am IST, Updated : Nov 26, 2025 11:25 am IST
सोना-चांदी हुआ महंगा- India TV Paisa
Photo:CANVA सोना-चांदी हुआ महंगा

भारत में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए आज का दिन बड़ा सरप्राइज लेकर आया है। एक तरफ जहां चांदी के दाम अचानक 2000 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गए, वहीं सोने की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। शादी-विवाह का सीजन चल रहा है और ऐसे में गोल्ड-सिल्वर के दामों में यह तेजी आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालने वाली है। जानकारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती उठापटक, अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर बढ़ती उम्मीदें और डॉलर की कमजोरी इस उछाल की बड़ी वजह हैं।

आज चांदी-सोने के ताजा रेट

चांदी: बुधवार को चांदी की कीमत 1,69,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो बीते दिन से 2000 रुपये ज्यादा है। मंगलवार को चांदी की कीमत 1,67,000 प्रति किलोग्राम थी। वहीं, आज 24 कैरेट सोने का दाम 1,28,060 प्रति 10 ग्राम है, जो बीते दिन से 870 रुपये ज्यादा है। कल 24 कैरेट सोने की कीमत 1,27,190 प्रति 10 ग्राम थी

कैरेट के हिसाब से आज सोना के दाम

  • 24 कैरेट सोना- 1,28,060 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना- 1,17,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना- 96,080 रुपये प्रति 10 ग्राम

क्यों बढ़ रहे सोना-चांदी के दाम?

सोने की कीमतों में यह लगातार बढ़ोतरी वैश्विक आर्थिक संकेतों से जुड़ी है। अमेरिका में आए नरम आर्थिक आंकड़ों और फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेतों ने ग्लोबल मार्केट में तेजी का माहौल बनाया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिसंबर में फेड रेट कट की उम्मीदों ने गोल्ड में खरीदारी बढ़ाई है। इसके साथ ही, डॉलर कमजोर हुआ है, जिससे अन्य मुद्राओं में सोना खरीदना सस्ता होता है और डिमांड बढ़ जाती है। यही वजह है कि कीमतों में उछाल दिखा। दूसरी ओर, चीन में अक्टूबर में गोल्ड इम्पोर्ट कम हुआ, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में उठापटक बढ़ गई है।

कहां जा रहे हैं भाव?

जानकारों का मानना है कि अगर फेड रेट कट पर बाजार का भरोसा बना रहता है तो सोने में तेजी आगे भी जारी रह सकती है। वहीं चांदी की कीमतें भी क्रूड ऑयल की चाल और ग्लोबल अनिश्चितता के बीच बढ़ती रह सकती हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement