Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HDFC बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, Home-Car समेत पर्सनल Loan लेना हुआ महंगा

HDFC बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, Home-Car समेत पर्सनल Loan लेना हुआ महंगा

एचडीएफसी बैंक ने 7 जुलाई, 2022 से सभी अवधियों के लोन पर अपनी सीमांत लागत-आधारित उधार दर (एमसीएलआर) को 20 आधार अंकों (100 आधार अंक 1%) बढ़ा दिया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 07, 2022 11:32 IST, Updated : Dec 17, 2022 9:19 IST
HDFC Bank- India TV Paisa
Photo:FILE HDFC Bank

Highlights

  • एचडीएफसी बैंक ने 7 जून, 2022 को भी लेंडिंग रेट्स में 0.35 फीसदी की वृद्धि की थी
  • तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर क्रमशः 7.80 प्रतिशत और 7.90 प्रतिशत हो गई है
  • हाल के दिनों में कई और बैंकों ने ब्याज दर में बढ़ोतरी की है

HDFC बैंक ने एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने 7 जुलाई, 2022 से सभी अवधियों के लोन पर अपनी सीमांत लागत-आधारित उधार दर (एमसीएलआर) को 20 आधार अंकों (100 आधार अंक = 1%) बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन समेत सभी लोन लेना महंगा हो गया है। 

ब्याज दर में ​इतनी की गई बढ़ोतरी 

एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, एक दिन के एमसीएलआर अब 7.70 फीसदी हो गई है, जो पहले 7.50 फीसदी थी। एक महीने का एमसीएलआर 7.75 फीसदी हो गई है। तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर क्रमशः 7.80 प्रतिशत और 7.90 प्रतिशत हो गई है।एक साल की एमसीएलआर अब 8.05 फीसदी, दो साल की एमसीएलआर 8.15 फीसदी और तीन साल की एमसीएलआर 8.25 फीसदी होगी। 

7 जून को भी बैंक ने बढ़ाई थी दरें

एचडीएफसी बैंक ने 7 जून, 2022 को लेंडिंग रेट्स में 0.35 फीसदी की वृद्धि की थी। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे से पहले एचडीएफसी बैंक ने यह कदम उठाया था। बैंक द्वारा दो महीने में यह ब्याज दरों में दूसरी वृद्धि थी। दो बार में एचडीएफसी बैंक ने लोन पर ब्याज दरों में 0.60 फीसदी की वृद्धि की थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement