Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Hero Motors IPO : आ रहा है एक और बड़ा इश्यू, हीरो मोटर्स ला रही 900 करोड़ का आईपीओ, जानिए डिटेल

Hero Motors IPO : आ रहा है एक और बड़ा इश्यू, हीरो मोटर्स ला रही 900 करोड़ का आईपीओ, जानिए डिटेल

Hero Motors IPO : हीरो मोटर्स के ग्राहकों में बीएमडबल्यू, दुकाती मोटर होल्डिंग्स एसपीए, फॉर्मूला मोटर्सस्पोर्ट आदि हैं। कंपनी अपनी सर्विसेज टू-व्हीलर्स, ई-बाइक्स, ऑफ रोड व्हीकल्स इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड कार, हैवी ड्यूटी व्हीकल्स आदि के लिये देती है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Aug 24, 2024 17:34 IST, Updated : Aug 24, 2024 17:34 IST
आईपीओ न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE आईपीओ न्यूज

Hero Motors IPO : हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) समूह की वाहन कलपुर्जा फर्म हीरो मोटर्स लिमिटेड ने आईपीओ लाने के लिए शनिवार को बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा पत्र दाखिल किया। कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर्स 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेंगे।

कर्ज चुकाने में होगा रकम का इस्तेमाल

ओएफएस में ओपी मुंजाल होल्डिंग्स 250 करोड़ रुपये और भाग्योदय इंवेस्टमेंट्स तथा हीरो साइकिल्स 75-75 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश कर रहे है। कंपनी आईपीओ से पहले 100 करोड़ रुपये जुटा सकती है और ऐसा होने पर नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा। नए निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, क्षमता विस्तार और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा।

ये हैं कंपनी के ग्राहक

हीरो मोटर्स के ग्राहकों में बीएमडबल्यू, दुकाती मोटर होल्डिंग्स एसपीए, फॉर्मूला मोटर्सस्पोर्ट आदि हैं। कंपनी अपनी सर्विसेज टू-व्हीलर्स, ई-बाइक्स, ऑफ रोड व्हीकल्स इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड कार, हैवी ड्यूटी व्हीकल्स आदि के लिये देती है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी को 1064.40 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। कंपनी की 59 फीसदी कमाई भारत और 29 फीसदी कमाई यूरोप से होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement