Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शादी के लिए चाहिए पैसे तो ले सकते हैं Marriage Loan, जानिए ब्याज दर और एलिजिबिलिटी समेत जरूरी डिटेल्स

शादी के लिए चाहिए पैसे तो ले सकते हैं Marriage Loan, जानिए ब्याज दर और एलिजिबिलिटी समेत जरूरी डिटेल्स

मैरिज लोन पर ब्याज दर 10.85% प्रति वर्ष से शुरू होती है। मैरिज लोन की अवधि 12 महीने से 72 महीने तक हो सकती है। इस लोन के लिए आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 24, 2025 9:42 IST, Updated : May 24, 2025 9:42 IST
मैरिज लोन
Photo:PIXABAY मैरिज लोन

बढ़ती महंगाई के इस दौर में शादी का खर्च उठाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। दिखावे के चलते भी आजकल शादियों में काफी अधिक पैसा खर्च हो रहा है। ऐसे में पैसों का जुगाड़ करना काफी मुश्किल हो जाता है। लोगों की इसी समस्या को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैंक अपने ग्राहकों को मैरिज लोन ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं कि मैरिज लोन क्या होता है और किसे मिल सकता है।

मैरिज लोन क्या है?

मैरिज लोन को वेडिंग लोन भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का पर्सनल लोन है, जिसे उन व्यक्तियों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें अपनी शादियों से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता होती है। मैरिज लोन सजावट, आभूषण, वेन्यू बुकिंग, खानपान, दुल्हन के कपड़े और अन्य खर्चों को कवर करता है।आईसीआईसीआई बैंक पात्र आवेदकों को ₹50 लाख तक का कोलेटरल-फ्री मैरिज लोन ऑफर कर रहा है।

ब्याज दर

मैरिज लोन पर ब्याज दर 10.85% प्रति वर्ष से शुरू होती है। मैरिज लोन की अवधि 12 महीने से 72 महीने तक हो सकती है।  इस लोन के लिए आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको इस लोन पर अच्छी ब्याज दर मिल जाएगी। रेगुलर इनकम वाले वेतनभोगी और स्व रोजगार वाले लोगों को यह लोन मिल जाता है।

इस तरह लें अपना मैरिज लोन

एलिजिबिलिटी चेक करें

ऐज, मंथली इनकम, रीपेमेंट कैपेसिटी, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर और दूसरी कई ऐसी बातें हैं, जिनसे आपकी मैरिज लोन के लिए एलिजिबिलिटी तय होगी। इसके लिए आप आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन पेज पर जाएं।

EMI कैलकुलेट करें

अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हैं, तो फिर ईएमआआई कैलकुलेट करें। आप इसके लिए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको पता लग जाएगा कि पूरी अवधि के दौरान आपको कुल कितना ब्याज देना होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म भरें

अब मैरिज लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें। यह आवेदन बैंक के साथ आपकी पूरी बातचीत का आधार बनेगा।

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

आपको अपना आईडी कार्ड (आधार कार्ड), पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट सबमिट करने होंगे।

वेरिफिकेशन

डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक आपके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करेगा। सारे डॉक्यूमेंट्स सही रहे तो आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा।

डिसबर्समेंट

आपकी एप्लीकेशन मंजूर होने पर आपको 50 हजार रुपये से 50 लाख रुपये तक का मैरिज लोन मिल जाएगा। आमतौर पर 72 घंटों के भीतर आपके अकाउंट में पैसा आ जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement