Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 20000 किलोमीटर हाईवे पर NHAI करेगा AI सर्वे गाड़ियां तैनात, हादसों और टूट-फूट पर होगी कड़ी नजर

20000 किलोमीटर हाईवे पर NHAI करेगा AI सर्वे गाड़ियां तैनात, हादसों और टूट-फूट पर होगी कड़ी नजर

देश की सड़क यातायात और हाईवे मेंटेनेंस सिस्टम में तकनीकी क्रांति आने वाली है। NHAI ने 20,933 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर AI-सक्षम सर्वे गाड़ियों तैनात करने की प्लानिंग बनाई है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 22, 2025 11:53 pm IST, Updated : Oct 22, 2025 11:53 pm IST
NHAI की हाई-टेक प्लानिंग- India TV Paisa
Photo:PTI NHAI की हाई-टेक प्लानिंग

देश की राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) की निगरानी और रखरखाव में अब बड़ा बदलाव आने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 23 राज्यों में कुल 20,933 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की रियल-टाइम निगरानी के लिए AI-सक्षम सर्वे गाड़ियां तैनात करने की प्लनिंग बनाई है। इसका मकसद यात्रियों का सफर सुरक्षित और आरामदायक बनाना, सड़क की क्वालिटी सुधारना और रखरखाव की योजना को और सटीक बनाना है।

AI और हाई-टेक सर्वे गाड़ियां

ये खास सर्वे वाहन हाई-टेक तकनीक से लैस होंगे। इनमें 3D लेजर इमेजिंग, 360 डिग्री कैमरे, GPS और कई उन्नत सेंसर होंगे। ये वाहन बिना इंसानों की मदद के सड़कों की हालत और उनके डेटा को रियल-टाइम में इकट्ठा करेंगे। सर्वे के दौरान सड़क पर दरारें, गड्ढे और टूट-फूट जैसी समस्याओं को पहचानकर NHAI जल्दी सुधार कर सकेगा।

डेटा लेक और रोड एसेट मैनेजमेंट सिस्टम

सर्वे के दौरान एकत्र किए गए सभी डेटा को NHAI के AI-पावर्ड "Data Lake" प्लेटफॉर्म में भेजा जाएगा। यहां एक्सपर्ट इसे देखकर जरूरी जानकारी में बदलेंगे, जिसे रोड एसेट मैनेजमेंट सिस्टम में इस्तेमाल किया जाएगा और लंबे समय तक सुरक्षित रखा जाएगा।

हर प्रोजेक्ट पर नियमित निगरानी

NSV पहल 2, 4, 6 और 8 लेन वाली सभी हाईवे परियोजनाओं पर लागू होगी। इस सर्वे को हर प्रोजेक्ट की शुरुआत में और उसके बाद हर छह महीने में दोहराया जाएगा। NHAI ने इसके लिए योग्य कंपनियों से बोलियां आमंत्रित कर ली हैं।

सड़क सुरक्षा और सफर की क्वालिटी में सुधार

डेटा-ड्रिवन निगरानी और रखरखाव की इस योजना से न केवल सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि यात्रियों को सुगम और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, सड़क की मरम्मत और रखरखाव की प्रक्रिया भी तेजी और प्रभावशीलता के साथ पूरी होगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement