Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LuLu Group इस सिटी में बनाने जा रहा है सबसे बड़ा मॉल, ये शहर भी लिस्ट में शामिल

LuLu Group इस सिटी में बनाने जा रहा है सबसे बड़ा मॉल, ये शहर भी लिस्ट में शामिल

महाराष्ट्र का नागपुर शहर लुलु ग्रुप के लिए एक खास फोकस एरिया के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा, "नागपुर हमारी प्राथमिकताओं में से एक है और हम वर्तमान में वहां अपने विस्तार के लिए प्रारंभिक योजना चरण में हैं।" यूसुफ अली ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारत और कतर के बीच भाईचारे वाले संबंध हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 18, 2025 14:52 IST, Updated : Feb 18, 2025 14:52 IST
Lulu Group expanding operations in India Nagpur project in initial stage of architectural planning s
Photo:LULU MALL लुलु ग्रुप की प्राथमिकताओं में शामिल है महाराष्ट्र का नागपुर

LuLu Group International: शॉपिंग मॉल, हाइपरमार्केट और रिटेल कंपनी चलाने वाला देश का दिग्गज लुलु ग्रुप इंटरनेशनल जल्द ही अपने बिजनेस का विस्तार करने जा रहा है। इस विस्तार के तहत, लुलु ग्रुप महाराष्ट्र के नागपुर में एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। लुलु ग्रुप चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एम.ए. यूसुफ अली ने बताया कि वे आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और गुजरात के अहमदाबाद समेत कई शहरों में अपने एक्सपेंशन की योजना के शुरुआती चरण में है। उन्होंने कहा, ''हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की इकोनॉमी बनने की दिशा में भारत की यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं।''

अहमदाबाद के सबसे बड़े मॉल्स में से होगा लुलु का नया मॉल

उन्होंने आगे कहा, ''हम अब अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल बना रहे हैं जो इस शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक होगा। इसके अलावा, विशाखापत्तनम में एक और मॉल के लिए बातचीत शुरू हो गई है। इसके अलावा, हम नागपुर में एक नए प्रोजेक्ट के लिए आर्किटेक्चरल प्लानिंग के शुरुआती स्टेज पर हैं।" दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक लुलु ग्रुप भारत में अपनी उपस्थिति में लगातार इजाफा कर रहा है।

लुलु ग्रुप की प्राथमिकताओं में शामिल है महाराष्ट्र का नागपुर

महाराष्ट्र का नागपुर शहर लुलु ग्रुप के लिए एक खास फोकस एरिया के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा, "नागपुर हमारी प्राथमिकताओं में से एक है और हम वर्तमान में वहां अपने विस्तार के लिए प्रारंभिक योजना चरण में हैं।" यूसुफ अली ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारत और कतर के बीच भाईचारे वाले संबंध हैं। हमने देखा कि हमारे प्रधानमंत्री ने खुद एयरपोर्ट पर कतर के अमीर का स्वागत किया, जो इस बंधन की मजबूती को दिखाता है। भारत तेजी से विकास कर रहा है और कतर इसके प्रमुख भागीदारों में से एक है। कतर एआई, डिजिटलाइजेशन, आईटी, फूड प्रोसेसिंग और फूड सिक्यॉरिटी समेत अलग-अलग सेक्टरों में निवेश करना चाहता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement